पूर्णिया : ईद मिलाद-उन-नबी के हसीन मौके पर सोमवार को जिला मुख्यालय में सिरत-उन-नबी कमेटी की जानीब से एक अजीमुश्शान जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस रंगभूमि से चल कर गिरजा चौक, जेल चौक, आरएनसाह चौक, भट्ठा बाजार, कालीबाड़ी, झंडा चौक, लखन चौक, रजनी चौक, लाइन बाजार, फोर्ड कंपनी, गिरजा चौक होते हुए रंगभूमि मैदान में इकट्ठा हुई. जहां ओलमाए कराम काजिये शेरियत सीमांचल मुफ्ती जुबेर आलम सिद्दिकी ने अपनी तकरीर में हजरत मोहमद साहब की सीरत व हदीस बयान किये. अंत में सलात व सलाम के बाद इज्तमाई दुआ की गयी. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के आशिके रसूल ने जुलूस-ए-मोहम्मदी में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुफ्ती जुबेर आलम, हाजीनूर आलम, मास्टर एस सलीम फिरदौसी, मो एहसान, मौलाना कुतुबद्दीन, हाजी शरीफ, हाजी अब्दुल रहमत आदि उपस्थित थे.
Advertisement
जुलूस-ए- मोहम्मदी िनकाला, बांटी खुशियां
पूर्णिया : ईद मिलाद-उन-नबी के हसीन मौके पर सोमवार को जिला मुख्यालय में सिरत-उन-नबी कमेटी की जानीब से एक अजीमुश्शान जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. जुलूस रंगभूमि से चल कर गिरजा चौक, जेल चौक, आरएनसाह चौक, भट्ठा बाजार, कालीबाड़ी, झंडा चौक, लखन चौक, रजनी चौक, लाइन बाजार, फोर्ड कंपनी, गिरजा चौक होते हुए रंगभूमि मैदान में इकट्ठा […]
इस मौके पर सुन्नी समुदाय ने जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व दारूल उलूम मोहम्मदिया अरबी कॉलेज के प्राचार्य मुफ्ती जुबेर आलम सिद्दिकी ने किया. अरबी कॉलेज से जुलूस निकल कर रंगभूमि मैदान पहुंचा. लाइन बाजार में सुन्नी यूथ विंग के अध्यक्ष द्वारा मुफ्ती साहब का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर यूथ विंग के डा ख्वाजा नदीम, मो तनवीर रजा, शमीम आलम, इफ्तेखार आलम, मो तौकीर आदि मौजूद थे. श्री रजा ने कहा कि सुन्नी यूथ विंग का उद्देश्य आतंकवाद को बेनकाब करना और नौजवानों का हो रहे तालीबानीकरण को चुनौती देना है.
बायसी प्रतिनिधि अनुसार : प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोग हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर जुलूस में भाग लेने सोमवार को मुसलेमून तनजीमूल मदरसा पहुंचे. एनएच 31 पर आवागमन में लोगों को परेशानी नहीं हो इनके लिए सड़क को वनवे कर दिया गया था. जुलूस मुसलेमून तनजीमूल मदरसा से हरेरामपुर गया और फिर वहां से वापस प्रखंड मुख्यालय गया. प्रखंड मुख्यालय से होकर जुलूस फिर वापस तनजीमूल मदरसा पहुंचा. लोग अपने-अपने हाथों में बैनर लिए हुए थे और हजरत मोहम्मद के जन्म दिन का नारा लगा रहे थे. जुलूस के मौके पर विधायक हाजी अब्दुस सुबहान के अलावा एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
कसबा प्रतिनिधि अनुसार : सोमवार को पैगंबर मोहम्मद साहब के योमे पैदाइश के मौके पर प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों से काफी अदब एवं मजहबी वातावरण में मुसलमान भाइयों द्वारा जुलूस निकाला गया. इसके पूर्व रात्रि में ईद मिलादुन नबी का एहतमाम कर मोहम्मद साहब को याद किया गया. कसबा में कार्यक्रम में उपस्थित कई वक्ताओं ने सामाजिक नाइंसाफी, गैर बराबरी एवं नफरत से समाज को छुटकारा दिलाने के लिए मोहम्मद साहब द्वारा किये गये कार्य को हर मुसलमान के लिए अनुकरणीय बताया. सोमवार को दोपहर में दोगच्छी से निकला ईद मिलादुन का जुलूस मदरसा चौक पहुंचा. वहां से कसबा के विभिन्न मार्गों से होता हुआ जुलूस पुन: मदरसा चौक आकर मदरसा कलीमियां में एक सभा के रूप में तब्दील हो गया. इस मौके पर विधायक आफाक आलम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष हसमत अली, मो आबिद, अजमल रजा, मो तौसीफ, अब्दुल कुद्दुस, नईम, अहमद हुसैन, फारूक अली, फहीम रिजवान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार : राजकीय उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय जुलूसे मुहम्मदी में मौलाना अख्तर रजा शमशी ने कहा कि खुदा के सच्चे पैगंबर मोहम्मद साहब के बताये मार्ग पर चलने से आपस में मोहब्बत पैदा होती है और आज पैगंबर के पैदाइश की तारीख है इसलिए मोहम्मद साहब की याद में खुशी मनायी जा रही है. लोगों को उस रास्ते पर चलने की जरूरत है और आपस में भाई चारे का जो दर्शन मोहम्मद साहब पैगंबर ने दिया वह आज सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है. जुलूसे मोहम्मदी में फरयानी, ओड़िया, मजरा, जगैली, झगुरवा आदि के मौलाना मसरूर रजा, हाफीज ईजहार आलम, मौलाना आलम, इफतीखार सहित दर्जनों मौलाना ने आमदे नबी, जुलूसे सिरतुन्नबी पर विस्तार से चर्चा किया और लोगों को उनके बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. जुलूसे मोहम्मदी की जेरे सदारत, हाफिज ईजहार आलम, अफसर रजा, लोजपा नेता मो शाहनवाज आलम, केशर रजा ने की. जुलूस मोहम्मदी को देखते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार द्वारा दर्जनों पुलिस कर्मी को सुरक्षा के मद्देनजर तैनाती की गयी थी.
बैसा प्रतिनिधि अनुसार : ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर प्रखणड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से जुलूस निकाली गई. जुलूस में नबी – नबी के नारों से पूरा इलाका गुंज रहा था. सिरसी पंचायत के मुखिया शमशाद आलम ने बताया कि आज ही के दिन बनी सल्लाहु अलैहे व सल्लम दुनिया में तशरीफ लाए थे. उन्हीं की यादगार में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जुलूस निकाली गई. वहीं समाज सेवी जमीर अनवर ने बताया कि रौटा पंचायत से भी जुलूस निकली. उन्होंने कहा कि नबी के आने से दुनिया में नुरानियत फैली. नबी के आने से पहले दुनिया में काफी बुराई हो रही थी, नबी दुनिया में तशरीफ लाकर लोगों को अच्छी बातों की तालीम दी , आपसी मोहब्बत एंव भाईचारगी फैलाने पर विशेष रूप से उन्होंने बल दिया.
धमदाहा प्रतिनिधि अनुसार : हुजूर सल्लल्लाहु अलेहे वसल्लम का जन्मदिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी मदरसा दारुल ओलूम गरीब नवाज अमारी कुकरौन में सोमवार को मनाया गया. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के बाद जुलूसे मोहम्मदी मदरसा निकाला गया. जुलूसे मोहम्मदी मदरसा से निकलकर कुकरौन चौक पर निकली और वहां से अलीनगर के रास्ते पूरे गांव घूमकर धमदाहा हाईस्कूल के क्रीड़ा मैदान में पहुंची. जुलूसे मोहम्मदी का नेतृत्व सिरते अशरफी कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद एहतशाम आलम और आरसी एवं सचिव सह वार्ड सदस्य मोहम्मद लुकमान अंसारी ने किया. मोहम्मद वसीम कमाली तथा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना मोहम्मद अमजद बारसी ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और तकरीर करने वालों में हाफिज, कारी हाफिज ,मोहम्मद तबरेज आलम, मोहम्मद अकरम अली ,अशरफी प्रो. मोहम्मद शब्बीर, प्रो.मोहम्मद नियाज अशरफी, मौलाना नवाब अनसारी ,मोहम्मद अमजद अली, आरजेडी प्रखंड युवा अध्यक्ष मोहम्मद मिस्टर प्रिंस आदि शामिल थे. जुलूस-ए-मोहम्मदी में अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, एसडीपीओ एसएच फाकरी, बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, सीओ अमर कुमार राय, थानाध्यक्ष अनमोल कुमार आदि मौजूद थे. वहीं प्रखंड प्रमुख रीना देवी भी इस मौके पर मौजूद थी.
बीकोठी प्रतिनिधि अनुसार : मुस्लिम धर्म के संस्थापक, हुजूर सल्लल्लाहु अलेहे वसल्लम हजरत मोहम्मद साहब का 1486 वी जन्मदिन आदर्श मध्य विद्यालय भटोत्तर में चिंतन दिवस के रूप में सोमवार को मनाया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक आनंद मोहन सिंह ने कहा कि आज मोहम्मद साहब का उपदेश आत्मसात करना अनिवार्य हो गया है. कहा कि मोहम्मद साहब अपने उपदेश में कहीं भी आतंकवाद, नक्सलवाद आदि की बात नहीं कही है. श्री सिंह ने अन्य महापुरुषों की भांति मोहम्मद साहब का जन्मदिन भी विद्यालयों में समारोह पूर्वक मनाये जाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement