17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद के बेटे ने छात्र व शिक्षकों को पीटा

दबंगई. निजी स्कूल के छात्रावास में घुस कर की मारपीट, मांगी रंगदारी, मामला दर्ज अस्सबील पब्लिक स्कूल के छात्रावास में शनिवार देर रात पार्षद पुत्र ने घुस कर छात्रों व िशक्षकों से मारपीट की. इस दौरान उसने रंगदारी भी मांगी. पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 निशीगंज स्थित अस्सबील पब्लिक स्कूल […]

दबंगई. निजी स्कूल के छात्रावास में घुस कर की मारपीट, मांगी रंगदारी, मामला दर्ज

अस्सबील पब्लिक स्कूल के छात्रावास में शनिवार देर रात पार्षद पुत्र ने घुस कर छात्रों व िशक्षकों से मारपीट की. इस दौरान उसने रंगदारी भी मांगी.
पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 निशीगंज स्थित अस्सबील पब्लिक स्कूल के छात्रावास में शनिवार की रात करीब दो दर्जन लोगों ने हमला कर दिया. निदेशक मो कुर्बान ने बताया कि रात करीब 08:30 बजे अचानक वार्ड पार्षद मोसर्रत जहां का पुत्र महफूज आलम सहित करीब दो दर्जन लोग छात्रावास में घुस आये और मारपीट करने लगे. बताया कि इस क्रम में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व छात्र-छात्रा सहित उनके साथ भी मारपीट की गयी.
बताया कि पार्षद पुत्र द्वारा अचानक प्रवेश के साथ ही दुर्व्यवहार शुरू कर दिया गया और स्कूल से संबंधित कागजात की मांग की जाने लगी. उसके द्वारा पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी. लेकिन इसका कोई कारण स्पष्ट नहीं किया जा रहा था. बताया कि घटना में कई बच्चे व शिक्षक बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया. निदेशक ने बताया कि पूर्व में भी पार्षद पुत्र द्वारा वार्ड में स्कूल संचालन के एवज में अवैध रूप से राशि भुगतान की मांग की जा रही थी. शनिवार के रात की पूरी वारदात स्कूल के सीसीटीवी कैमरा में कैद है.
छह नामजद सहित 25 पर िनदेशक ने दर्ज करायी प्राथमिकी : स्कूल के छात्रावास में घुस कर मारपीट को लेकर निदेशक द्वारा 06 नामजद सहित 25 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. निदेशक ने यह भी आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह जब वह प्राथमिकी के लिए सहायक खजांची थाना पहुंचे तो उनसे कई बार आवेदन बदलवाया गया. हालांकि बाद में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के दवाब के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. नामजद अभियुक्तों में पार्षद पुत्र महफूज के अलावा मिंटू, रिजवान उर्फ सोनू, फुर्कान, मो कैशर उर्फ गुड्डू व रागीब शामिल हैं. अभियुक्तों पर 60 हजार रुपये मूल्य का एक लैपटॉप भी अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया गया है. हालांकि मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था. प्रभारी थानाध्यक्ष महबूब आलम ने बताया कि दोनों पक्षों से मामले में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसके आलोक में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें