पूर्णिया : प्रदेश पीएचडी धारक संघ की बैठक बुधवार को संघ कार्यालय में डा अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 08 दिसंबर को जिला मुख्यालय में प्रवास के दौरान सीएम को एक बार फिर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गत 28 अगस्त को भी सीएम को संघ के शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें वैसे शोधार्थी जिन्होंने सूबे में यूजीसी रेगुलेशन 2009 के लागू होने के पूर्व अर्थात वर्ष 2013 तक पीएचडी के लिए पंजीकृत अथवा पीएचडी डिग्री प्राप्त किया,
उनके लिए नेट में छूट देने की मांग की गयी थी. साथ ही अन्य प्रदेशों की तर्ज पर सहायक प्राचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में डोमीसाइल नीति लागू करने की भी मांग की गयी थी. लेकिन आश्वासन के बावजूद इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई है. संघ ने कहा है कि दोबारा ज्ञापन सौंपने के बावजूद पहल नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर डा बेंकटेश, डा सुमित, डा विनीता, डा प्रेरणा, डा अजय यादव, डा चंदन, डा मृत्युंजय, डा आमोद, डा अनीस रेजा, डा कुमोद मंडल, डा विजय, डा कुमार कमल कंचन आदि उपस्थित थे.