29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिपोर्ट पर वादाखिलाफी के विरुद्ध रेलकर्मियों का धरना

पूर्णिया : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों और आयोग की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार तथा रेल मंत्रालय की उदासीनता के विरुद्ध बुधवार को धरना दिया और स्मार पत्र सौंपा. पूर्णिया जंक्शन पर सहायक मंडल अभियंता के कार्यालय के समक्ष ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं एनएफ रेलवे […]

पूर्णिया : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों और आयोग की रिपोर्ट पर केंद्र सरकार तथा रेल मंत्रालय की उदासीनता के विरुद्ध बुधवार को धरना दिया और स्मार पत्र सौंपा. पूर्णिया जंक्शन पर सहायक मंडल अभियंता के कार्यालय के समक्ष ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. उनकी मांगें सातवें वेतन आयोग की कमेटी द्वारा बनी रिपोर्ट जो केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय को कमेटी द्वारा सौंपी गयी थी,

को लागू करना था. धरना पर बैठे कर्मचारी और मजदूर कमेटी द्वारा जारी रिपोर्ट में ट्रैक मैन के हार्ड ड्यूटी एलाउंस अनुशंसा पर सरकार व मंत्रालय की वादाखिलाफी के विरुद्ध नारे लगा रहे थे. धरना को एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन फारबिसगंज शाखा के शाखा सचिव मो अजहरूद्दीन, केपी दास, एसकेएन तिवारी, किशोर कुमार, मुन्ना कुमार, पंचम उरांव ने संबोधित किया. मौके पर मुकेश शर्मा, रौशन कुमार, नजरूल आलम, ललिता कुमारी, प्रवीण कुमार, जितेंद्र तिवारी,

अमरेंद्र महतो, चंदन कुमार आदि शामिल थे. तकरीबन तीन घंटे तक चले धरना और मांगों के समर्थन में कार्यक्रम के बाद रेल कर्मियों ने अपने चार सूत्री मांगों का एक स्मार पत्र केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय के नाम सहायक मंडल कार्यपालक अभियंता को सौंपा. दरअसल धरना का कार्यक्रम एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के नेतृत्व में पूरे देश में आयोजित था. जिसमें फारबिसगंज शाखा द्वारा ट्रैकमैन के गठित कमेटी के सिफारिशों को पूर्णत: लागू करने, ट्रैकमैन के वृतिका विकास का समुचित अवसर प्रदान करने एवं एलडीसीई द्वारा जूनियर इंजीनियर में नियुक्ति करने, गैंग कर्मचारियों के आवास की मरम्मती एवं बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था, रेलवे के निजीकरण पर रोक तथा संरक्षण कोटि सहित सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें