आयोजन. जिले भर में समारोहपूर्वक मनायी गयी डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि
Advertisement
संविधान के पालन व रक्षा की ली शपथ
आयोजन. जिले भर में समारोहपूर्वक मनायी गयी डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पूर्णिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा सोमवार को बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर डा आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही गरीब छात्रों के बीच कॉपी-कलम का वितरण किया गया. […]
पूर्णिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा सोमवार को बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर डा आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही गरीब छात्रों के बीच कॉपी-कलम का वितरण किया गया. परिषद कार्यकर्ताओं ने संविधान के अनुपालन व रक्षा की भी शपथ ली. नगर मंत्री प्रकाश जायसवाल ने डा आंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला. साथ ही संविधान से जुड़े कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर विभाग संगठन मंत्री मिथिलेश कुमार, जिला संयोजक रवि गुप्ता, सानू सिंह, छोटू, प्रेम, लवकुश, नीतीश आदि मौजूद थे.
वही आंबेडकर सेवा सदन के तत्वावधान में डा आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिन्नत लाल राम ने की. जबकि मुख्य अतिथि जगत लाल वैश्यंत्री थे. मौके पर आरक्षण रोस्टर में सुधार तथा प्रोन्नति में आरक्षण लागू रखने की मांग की गयी. मौके पर श्याम लाल पासवान, सुरेंद्र कुमार आंबेडकर, शेखर आशुतोष कुमार, किशोर बैठा, उपेंद्र नाथ सागर, सियाराम महतो, सदानंद पासवान, योगेंद्र राम, मो इस्लामुद्दीन, शंभू प्रसाद दास, अनिता मेहता, प्रो आरडी पासवान, रंजीत पासवान, योगेंद्र राम आदि मौजूद थे.
जबकि लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर के तत्वावधान में आंबेडकर नगर मुहल्ला में जानकी देवी व डा आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में सदर विधायक विजय खेमका भी शामिल हुए. उन्होंने डा आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उन्हें महान राष्ट्रभक्त बताया. मौके पर डा संजीव कुमार के सहयोग से गरीबों के बीच आपूरित कंबल का वितरण किया गया. बताया गया कि करीब 100 परिवारों को कंबल उपलब्ध कराया गया. इससे पूर्व क्लब के प्रेसिडेंट डा ललित सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया.
मौके पर पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद कुमार, पूर्व सचिव गुलाब पारिक, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव मनोरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, प्रवक्ता सागर कुमार दास, अलका, जगत लाल वैश्यंत्री, संजय कुमार सिंह, रिंकी, रंभा सुमन, संजय कुमार मिश्र, ममता कुमारी, अभिमन्यु कुमार, ललनेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
बनमनखी / सरसी प्रतिनिधि अनुसार : अनुमंडल मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक पर टेंडर हार्ट पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बाबा साहब आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ राघवेंद्र कुमार उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने डा आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किये. श्री कुमार ने कहा कि डा आंबेडकर संघर्षशील व्यक्ति थे और उन्होंने बताया कि संघर्षशील व्यक्ति की कभी हार नहीं हो सकती है. इस मौके पर बीएन झा,
शांति पासवान, विजय साह, उपेंद्र पासवान, हरि साह, उपेंद्र शंकर गुप्ता, शोभा सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार रजक ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रजक ने कहा कि डा आंबेडकर व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं. इस मौके पर मंगल कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement