36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्रालय बदल सकता है पूर्णिया जंकशन की सूरत

पूर्णिया : रेलवे जंकशन को समस्या मुक्त कर जनसुविधा बहाल करने और आवश्यक सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. दरअसल पूर्णिया जंकशन और रैक प्वाइंट पर यात्रियों तथा मजदूरों के सुविधा और आवश्यक जरूरतों को लेकर बीते एक दशक से आवाज उठती रही है. रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा […]

पूर्णिया : रेलवे जंकशन को समस्या मुक्त कर जनसुविधा बहाल करने और आवश्यक सुविधाओं को लेकर रेलवे प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. दरअसल पूर्णिया जंकशन और रैक प्वाइंट पर यात्रियों तथा मजदूरों के सुविधा और आवश्यक जरूरतों को लेकर बीते एक दशक से आवाज उठती रही है. रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा भी बैठकों में कई अत्यंत आवश्यक जरूरतों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए बैठक पंजी में मांग दर्ज कराया जाता रहा है.

बीते 28 नवंबर को भी सलाहकार समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण जरूरतों पर सहमति बनी और इसे लेकर स्टेशन प्रबंधन द्वारा कवायद आरंभ कर दी गयी है. हालांकि स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार की मानें तो कई विषयों पर रेलवे विभाग के रीजनल और जोनल कार्यालय के अधिकारियों की सहमति भी मिल गयी है. बस रेल मंत्रालय द्वारा मांग पत्र पर मुहर लगना बाकी है. अगर रेल मंत्रालय की मुहर लगती है तो न सिर्फ पूर्णियावासियों की बहुप्रतीक्षित मांगें पूरी होंगी, बल्कि पूर्णिया जंकशन की सूरत बदलने के साथ-साथ यात्रियों और मजदूरों की समस्या भी समाप्त होगी.

जन सुविधाओं के लिए होती रही है मांग : पूर्णिया-जोगबनी रेलमार्ग के अमान परिवर्तन के बाद रेलवे का रैक प्वाइंट का भी विस्तार हुआ है. उत्तर बिहार की बड़ी मंडी गुलाबबाग में होने के कारण जंकशन पर यात्रियों से लेकर रैक प्वाइंट पर माल गाड़ियों की संख्या बढ़ी है. मजदूरों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि हुई, लेकिन सुविधा एक दशक पुरानी वाली ही अभी भी मौजूद है. हजारों मजदूर, वाहन चालक और किसान को शुद्ध पेयजल, शौचालय, विश्रामालय, व्यापारियों के शेड की व्यवस्था मयस्सर नहीं है. हालांकि इन मांगों को लेकर रेलवे के जीएम तथा डीआरएम तक से प्रतिनिधि मंडल मिलता रहा है, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा.
28 को सलाहकार समिति की हुई थी बैठक
रेलवे द्वारा बनायी गयी रेलवे सलाहकार समिति की बैठकों में भी रैक प्वाइंट की समस्या के साथ पूर्णिया जंकशन पर यात्रियों से जुड़ी समस्या को लेकर शिकायतें और सलाह दर्ज होते रहे हैं. 28 नवंबर को रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में जंकशन और रेलवे परिक्षेत्र में यात्रियों से संबंधित जरूरतों पर सदस्यों ने अपनी मांग दर्ज करायी थी. जिसमें चितपुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन खुलने के साथ ठहराव पांच मिनट करने, रैक प्वाइंट से एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आने हेतु रेल फुट ओवरब्रिज बनाने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं दिल्ली, बैंगलुरू, महाराष्ट्र एवं अन्य शहरों के लिए लंबी दूरी की ट्रेन पूर्णिया से चलाने, पूर्णिया जंकशन पर भोजनालय की व्यवस्था, जानकी एक्सप्रेस के समय सारिणी में परिवर्तन एवं रेल ओवरब्रिज पर रौशनी की व्यवस्था शामिल थी.
सदस्यों से िमली राय भी भेजा जायेगा िवभाग को
तकरीबन एक वर्ष पहले आवश्यक जरूरतों को लेकर विभागीय पत्राचार हुआ था. उस पर बहुत जल्द रेल मंत्रालय से निर्देश मिलने की संभावना है. बीते बैठक में जो भी राय सदस्यों से मिली है, उन्हें भी विभाग को भेजने की तैयारी जारी है.
मुन्ना कुमार, स्टेशन प्रबंधक, पूर्णिया जंकशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें