रूपौली : मोहनुपर ओपी थाना क्षेत्र के बिवेका चौक पर सोमवार की आधी रात में अपराधियों ने स्थानीय लकड़ी दुकानदार के घर पर दो चक्र गोली चलायी. इसमें पैर में गोली लगने से एक छात्र जख्मी हो गया. गोलीबारी के बाद अपराधी फरार हो गया. परिजनों ने घायल छात्र को स्थानीय मोहनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
गोली पैर को छेद कर बाहर निकल गयी. इस बाबत थाना में एक आवेदन दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी अनुसार बिवेका चौक पर राम विलास स्वर्णकार (मूल रूप से भागलपुर जिला के ढोलबज्जा का निवासी है) सात वर्ष से भाड़े पर दुकान लेकर लकड़ी की दुकान चला रहे हैं. मंगलवार की रात अपने नाती छोटू कुमार उर्फ सावन कुमार जो कि नवम वर्ग का छात्र है उसके साथ सोये हुए थे. इसी दौरान यह घटना हुई. अचानक जब गोली की आवाज चली तो उन्होंने देखा कि उनका नाती खून से लहुलुहान है. गौरतलब है कि सावन नाना के घर पर ही रह कर पढ़ाई करता है.
प्राथमिक उपचार के बाद घायल सावन को रेफरल अस्पताल भेज दिया गया, जहां मंगलवार की शाम उसे छुट्टी दे दी गयी. ओपी अध्यक्ष राज किशोर मंडल ने कहा कि पीड़ित ने अज्ञात अपराधी के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.