23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में बालक की मौत के बाद जाम

सुपौल के भीमपुर स्थित एनएच-57 पर सीमांचल होटल के पास की घटना स्थानीय मुखिया बने आक्रोशितों के कोपभाजन, लोगों ने की पिटायी छातापुर/बलुआ बाजार : भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-57 पर सीमांचल होटल के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बालक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित […]

सुपौल के भीमपुर स्थित एनएच-57 पर सीमांचल होटल के पास की घटना

स्थानीय मुखिया बने आक्रोशितों के कोपभाजन, लोगों ने की पिटायी
छातापुर/बलुआ बाजार : भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-57 पर सीमांचल होटल के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बालक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों ने एनएच-57 पर अवरोधक लगा कर तकरीबन दो घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया. पथ काफी व्यस्त रहने के कारण आवागमन बाधित होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जहां वाहनों से सफर कर रहे यात्रियों को विकट परिस्थितियों से जूझना पड़ा.
दुर्घटना को अंजाम देने के बाद नरपतगंज की ओर भाग रहे मवेशी लदे टाटा 407 सहित चालक को परिजनों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इधर बच्चे की मौत के बाद स्थिति को गंभीर होता देख स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी डीएसपी त्रिवेणीगंज को दी, जिसके बाद भीमपुर थाना प्रभारी गोपाल ठाकुर, छातापुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र, जदिया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, राजेश्वरी ओपी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, ललितग्राम ओपी प्रभारी सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेने के बाद आवागमन बहाल कराने में जुट गये.
मां के साथ खेत जा रहा था अमन
भीमपुर वार्ड नंबर नौ निवासी शशिकांत पासवान का नौ वर्षीय पुत्र अमन कुमार अपने मां के साथ खेत जा रहा था. इस दौरान सड़क पार करने के दौरान पश्चिम दिशा से आ रही अनियंत्रित वाहन ने उसे रौंद दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा शोर मचाने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजन जख्मी बालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए पीएचसी नरपतगंज ले गये. जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृत बालक के पिता शशिकांत पासवान के आवेदन पर कांड संख्या 84/16 दर्ज करते हुए चालक पृथ्वी सादा को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा गया है, जबकि मवेशी को मुक्त करते हुए टाटा 407 को परिजनों के कब्जे से लेकर जब्त कर लिया गया है.
ब्रजेश कुमार चौहान, थानाध्यक्ष, भीमपुर
आक्रोशित लोगों को कराया शांत : इस दौरान घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया विरेंद्र दास की आक्रोशित लोगों ने पिटाई कर दी. इस संदर्भ में मुखिया ने बताया कि घटनास्थल पर विलंब से पहुंचने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष ही उनकी पिटाई की है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार आनंद, पूर्व प्रमुख जहूर आलम सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस जाम में शामिल लोगों के आक्रोश को शांत करने में सफल हुए. तब जाकर आवागमन को बहाल कराया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें