प्रधान डाक घर में जमा हुए 77 लाख 25 हजार 500 के 251 व 1000 के 2565 नोट हुए जमा
Advertisement
स्टेट बैंक एटीएम में उपस्थित ग्राहक.
प्रधान डाक घर में जमा हुए 77 लाख 25 हजार 500 के 251 व 1000 के 2565 नोट हुए जमा पूर्णिया : शनिवार को 500 के पुराने नोटों की जमा कराने वालों की भीड़ प्रधान डाक घर में देखने को मिली. डाक विभाग ने शहर के कई डाकघरों में भी नोट जमा कराने की व्यवस्था […]
पूर्णिया : शनिवार को 500 के पुराने नोटों की जमा कराने वालों की भीड़ प्रधान डाक घर में देखने को मिली. डाक विभाग ने शहर के कई डाकघरों में भी नोट जमा कराने की व्यवस्था की है. इस काम के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गयी है. इससे यहां काम बड़ी सहजता से होता चला गया. यहां भीड़ के बावजूद किसी तरह का अफरा तफरी देखने को नहीं मिली.
शहर में यहां यहां हुआ ट्रांजैक्शन : शहर के प्रधान डाकघर, भट्ठा बाजार,कचहरी डाकघर,सिटी आदि समेत शहर के तमाम डाक घरों में डाक विभाग ने पुराने 500 व 1000 के नोट जमा कराने की व्यवस्था थी. लोग सहजता से आये और अपने बचत खातों में रुपये जमा कराते गये. प्रधान डाक घर के डाक पाल ने बताया कि शुक्रवार को कुल 77 लाख 25 हजार रुपये जमा हुए.
जबकि शनिवार को उसी अनुपात में जमा किये गये. प्रधान डाकघर में जमा किये गये राशि में 500 के 251 नोट जमा कराये गये. वहीं 1000 के 2565 नोट जमा कराये गये. यहां एटीएम भी सुचारू रूप से काम कर रहा है. यहां आये किसी भी ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठाना पड़ा. डाकपाल श्री वर्मा ने बताया कि अलग-अलग डाकघरों के आंकड़े अभी नहीं आये हैं.
भारी संख्या में जमा हो रहे हैं एक हजारी : एक हजार के रुपये को व्यवहार से बाहर करने के बाद से जिले के तमाम डाक घरों में भारी संख्या में एक हजार के नोट जमा हो रहे है. यहां ऐसे लोग भी एक हजार रुपये के नोट जमा कराने पहुंच रहे हैं,जो इन रुपयों को पेट्रोल पंप,बिजली बिल,पानी बिल आदि में नहीं खपा सके. डाक विभाग के कर्मियों ने बताया कि इस समय पांच सौ रुपये के नोट से अधिक नोट एक हजार के जमा हो रहे हैं. इसके पीछे मुख्य कारण एक हजार के नोट को चलन से बाहर होने के कारण बरबाद होने के भय से लोग इस नोट को जल्दी जमा करा लेना चाहते हैं. इस बाबत डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने जमा करायी गयी रकम का सही अनुमान बताने में अनभिज्ञता जाहिर की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement