36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद. माता-पिता को जिंदा जलाने के मामले का चलेगा स्पीडी ट्रायल

एसपी निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि आरोपित पति-पत्नी का अपराध जघन्य है और इसके लिए न्यायालय से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का निवेदन किया जायेगा. पूर्णिया : माता-पिता को जिंदा जलाने के मामले का मुकदमा स्पीडी ट्रायल के द्वारा चलाया जायेगा. इसकी प्रक्रिया हेतु बनमनखी एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है. जानकारी देते […]

एसपी निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि आरोपित पति-पत्नी का अपराध जघन्य है और इसके लिए न्यायालय से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का निवेदन किया जायेगा.

पूर्णिया : माता-पिता को जिंदा जलाने के मामले का मुकदमा स्पीडी ट्रायल के द्वारा चलाया जायेगा. इसकी प्रक्रिया हेतु बनमनखी एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है. जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपित पति-पत्नी का अपराध जघन्य है और इसके लिए न्यायालय से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का निवेदन किया जायेगा. एसपी ने बताया कि घटना के उपरांत पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया कि पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कराया गया. सनद रहे कि संपत्ति के लालच में एक बेटे ने अपने माता-पिता की पहले पिटाई की और फिर घर में बंद कर जिंदा जला दिया. मौके पर पिता की मौत हो गयी, जबकि मां को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया. घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में मंगलवार की देर रात हुई.
मृतक 78 वर्षीय सारंधर सिंह के शव को पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजा गया है, जबकि आग से झुलसी कमला देवी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के अंदर आरोपी पुत्र सौरभ उर्फ मुकुल एवं उसकी पत्नी स्वर्णलता देवी उर्फ सोनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने स्वीकार किया कि संपत्ति विवाद में घर में उसने आग लगायी थी.
संपत्ति के लालच में एक बेटे ने अपने माता-पिता की पहले पिटाई की और फिर घर में बंद कर जिंदा जला दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें