सिटी के ही सन्नी और मन्नू पर है नाबालिग के अपहरण का आरोप
Advertisement
गायब सुषमा के पिता ने कहा धमकी दे रहे हैं सन्नी के पिता
सिटी के ही सन्नी और मन्नू पर है नाबालिग के अपहरण का आरोप पूर्णिया : बीते छह दिनों से पूर्णिया सिटी से गायब किशोरी सुषमा मामले में पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान भी आरंभ कर दिया गया है. लेकिन पीड़ित परिजनों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. एक ओर परिवार में बेटी के […]
पूर्णिया : बीते छह दिनों से पूर्णिया सिटी से गायब किशोरी सुषमा मामले में पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान भी आरंभ कर दिया गया है. लेकिन पीड़ित परिजनों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. एक ओर परिवार में बेटी के गायब होने का गम है, तो वही दूसरी ओर परिजनों को लगातार धमकी भी मिल रही है. रविवार को भी मिली धमकी के बाद पूरा परिवार खौफ के साये में है. परिजनों द्वारा बढ़ते दबाव को देखते हुए रविवार की शाम आत्महत्या का भी प्रयास किया जा रहा था.
लेकिन आसपास के कुछ लोगों ने नदी में छलांग लगाने से पूर्व ही परिजनों को रोक लिया. इसके बाद सोमवार को पीड़ित परिवार एक बार फिर सदर थाना पहुंचा. जहां गायब सुषमा (16) के पिता दुर्गा साह ने बेटी की बरामदगी के साथ ही परिवार के लिए सुरक्षा की भी गुहार लगायी. श्री साह ने आरोपित पक्ष पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया. दुर्गा के साथ उसका पुत्र उत्तम साह भी थाना में मौजूद था.
बेटी तो नहीं ही मिलेगी, जान से भी जाओगे : दुर्गा ने बताया कि पुत्री के गायब होने के बाद उसके द्वारा सिटी के ही सन्नी व मन्नू के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. यही कारण है कि उनके पूरे परिवार को लगातार धमकियां मिल रही है. रविवार को भी उनकी अनुपस्थिति में उनकी पत्नी को सन्नी के पिता बबलू खान द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी. बबलू ने मुकदमा वापस लेने को कहा. दुर्गा के अनुसार बबलू ने कहा कि उसकी पुत्री तो कभी नहीं मिलेगी, अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो परिवार के बांकी सदस्यों को भी जान गंवानी होगी. इतना ही नहीं बबलू पर परिजनों के साथ गाली-गलौज का भी आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि बबलू खान पूर्व में सदर थाना में निजी चालक के तौर पर कार्यरत था. लेकिन मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी द्वारा जारी निर्देश पर पूर्व में ही उसे थाना से हटा दिया गया है. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement