बैठक. डीएम ने की खाद्यान्न मामले की समीक्षा, दिये िनर्देश
Advertisement
सात दिन में हो उठाव-वितरण
बैठक. डीएम ने की खाद्यान्न मामले की समीक्षा, दिये िनर्देश पूर्णिया : जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सोमवार को आवास स्थित गोपनीय शाखा में खाद्यान्न के उठाव, वितरण तथा अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी एसडीएम को वर्तमान माह के खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव एवं वितरण 07 दिनों के अंदर […]
पूर्णिया : जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सोमवार को आवास स्थित गोपनीय शाखा में खाद्यान्न के उठाव, वितरण तथा अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी एसडीएम को वर्तमान माह के खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव एवं वितरण 07 दिनों के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वही एसएफ से वैसे गोदाम, जहां एजीएम अतिरिक्त प्रभार में हैं, अविलंब प्रभार अन्य स्थानीय पदाधिकारी को देने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश भी सभी एसडीएम को दिया गया. डीएम ने कहा कि इससे खाद्यान्न के उठाव में तेजी आयेगी और वितरण की व्यवस्था भी दुरुस्त हो सकेगी.
बैठक में एसइसीसी के डाटा सत्यापन के तहत अब तक बायसी अनुमंडल में लगभग 09 हजार, धमदाहा अनुमंडल में 9500, सदर अनुमंडल में 10 हजार तथा बनमनखी अनुमंडल में 05 हजार खाद्यान्न के लाभुकों को अपात्र व फर्जी होने की जानकारी डीएम को दी गयी. बताया गया कि सत्यापन का कार्य अभी भी जारी है. जिससे संभव है कि अपात्र लाभुकों की संख्या में और भी इजाफा हो. डीएम श्री पाल ने अविलंब शत-प्रतिशत सत्यापन का कार्य पूर्ण करने तथा अपात्र व फर्जी लाभुकों को नोटिस निर्गत करते हुए नाम निरस्त करने की कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों व एसडीएम को इस कार्य का दैनिक अनुश्रवण सुनिश्चित करने को
कहा गया.
मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत पक्की गली-नाली निश्चय के क्रियान्वयन के तहत सभी पंचायतों में निर्धारित मानक के अनुरूप वार्ड प्राथमिकता सूची का प्रकाशन करने का निर्देश भी डीएम ने सभी बीडीओ को दिया. कहा कि इस वर्ष के लिए चयनित 20 प्रतिशत वार्ड में वार्ड विकास समिति का गठन तथा समिति का बैंक खाता खोलने हेतु अविलंब कार्रवाई आरंभ किया जाना है. डीएम ने कहा कि वार्ड विकास समिति द्वारा संबंधित चयनित वार्ड का बेस लाईन सर्वे कर गली-नाली की योजनाओं की प्राथमिकता सूची तैयार की जायेगी. इसके उपरांत योजनाओं का प्राक्कलन बना कर चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वयन किया जायेगा. बैठक में सभी एसडीएम, प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement