जलालगढ़ : मुख्यालय बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी धर्मशाला में बुधवार को लोजपा की संगठनात्मक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वरुण कुमार उर्फ बबलू विश्वास ने की. बैठक में लोजपा के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी रंजीत कुमार ने पार्टी को संगठित और सशक्त बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की. कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर से मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जायेगा.
18 नवंबर तक पंचायत एवं प्रखंड स्तर के सभी अध्यक्ष फोटो युक्त सूची जिला में जमा कर देंगे. जिलाध्यक्ष माधव सिंह ने कहा कि पार्टी मजबूत होगी तो सभी कार्यकर्ता मजबूत होंगे. मौके पर लोजपा किसान सेल के जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद माहतो ने प्रधानमंत्री के विमुद्रीकरण नीति को देशहित की सबसे बड़ी नीति बताया. बैठक में सासाराम के पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह की हत्या पर शौक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.