पूर्णिया : पांच दिन के इंतजार के बाद जिले में अवस्थित विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र पर लेनदेन की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो गयी. हालांकि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट इन केंद्रों पर न तो जमा लिये जायेंगे और न ही एक्सचेंज किये जायेंगे. यहां केवल 100, 50, 20, 10 या फिर इससे कम रुपये के नोट तथा सिक्कों का लेन-देन होगा.
उक्त जानकारी अग्रणी बैंक प्रबंधक किशोर कुमार सिंह ने दी. बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के ग्राहक केवल केंद्र से ही खाता का संचालन कर सकेंगे. जमा संबंधी शर्त यहां पूर्व की तरह लागू रहेंगे. जबकि निकासी के लिए केंद्र सरकार के नये आदेश इन केंद्रों पर प्रभावी होंगे. संभावना जतायी जा रही है कि केंद्रों के खुलने से बैंक तथा एटीएम केंद्रों पर भी ग्राहकों की भीड़ कुछ हद तक नियंत्रित हो सकेगी. एलडीएम ने बताया कि सोमवार से ही सभी सीएसपी को इसके लिए कैश उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. विशेष तौर पर एसबीआइ के सभी सीएसपी को चालू करा दिया गया है.