धमदाहा : नीरपुर पंचायत के के कसमरा गांव में शुक्रवार की देर शाम नशे में धुत दो युवकों ने गांव के पवन सिंह पर जानलेवा हमला किया. युवक विवेका सिंह एवं बीडीओ सिंह ने श्री सिंह पर तीर चलाया, जो उसके छाती में लगी. इसके बाद दोनों युवक जो रिश्ते में भाई हैं, ने ताबड़-तोड़ तीर चलाया. शोर सुन कर आसपास के लोग जब जमा हुए तो दोनों युवक फरार हो गया. इसके बाद घायल पवन सिंह को ग्रामीणों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्प्ताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार दो भाई अक्सर शराब के नशे में गांव के लोगों के साथ मारपीट किया करता है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. बताया जाता है कि दोनों भाई द्वारा एक महीना पूर्व भी रिश्ते में चाचा नित्यानंद सिंह को तीर मार कर घायल कर दिया था. वहीं एक महिला के साथ गांव में ही छेड़खानी किया था और एक ग्रामीण के घर में आग लगा दिया था. घायल पवन सिंह के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.