नोट बंदी का असर. यूबीजीबी में आरंभ नहीं हो सकी मनी एक्सचेंज सेवा
Advertisement
एटीएम बनी आफत, बैंकों में राहत
नोट बंदी का असर. यूबीजीबी में आरंभ नहीं हो सकी मनी एक्सचेंज सेवा नोट बंदी के बाद से बाजार में रोजमर्रे की चीजों की कीमतों में कमी देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक शाखा हो या एटीएम केंद्र पर लोगों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है. पूर्णिया : 500 और 1000 रुपये […]
नोट बंदी के बाद से बाजार में रोजमर्रे की चीजों की कीमतों में कमी देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक शाखा हो या एटीएम केंद्र पर लोगों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है.
पूर्णिया : 500 और 1000 रुपये के नोट पर लगी पाबंदी के बाद अब भी लोगों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. बंदी के पूर्व तक शान माने जाने वाले यह नोट अब लोगों की मुसीबत का कारण बन गया है. इधर बंदी के बाद से बाजार में रोजमर्रे की चीजों की कीमतों में भी कमी देखी जा रही है. इसके अलावा बैंक शाखा हो या एटीएम केंद्र लोगों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है. इस बीच शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अधिकतर एटीएम केंद्र चालू नहीं हो सके हैं.
लिहाजा एटीएम के सहारे निकासी की उम्मीद लगाये बैठे ग्राहकों को निराश होना पड़ रहा है. वही केंद्र सरकार व आरबीआइ द्वारा जारी निर्देश के बाद माह का दूसरा शनिवार होने के बावजूद बैंक शाखा खुली रही, जो ग्राहकों के लिए राहत भरा रहा. बताया गया कि रविवार को भी सभी बैंक शाखा खुले रहेंगे और ग्राहक बैंकिंग संबंधी कार्य संपन्न कर सकेंगे.
यूबीजीबी में शनिवार से उपलब्ध होगी राशि
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्णिया क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत कुल 78 शाखा संचालित हैं. इसमें से पूर्णिया में 45 तथा कटिहार में 33 शाखा अवस्थित हैं. लेकिन 08 नवंबर की देर शाम 500 और 1000 रुपये के नोट पर लगे प्रतिबंध के बाद से यहां निकासी अथवा मनी एक्सचेंज लगभग नहीं के बराबर हो रहा. जिसका कारण खुदरा रुपये तथा नये नोट का नहीं रहना बताया जा रहा है. हालांकि इन सभी शाखाओं में ग्राहक अपने खातों में राशि जमा करा रहे हैं.
इस बाबत क्षेत्रीय महाप्रबंधक पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि बैंक के पास करेंसी चेस्ट नहीं रहने के कारण यह असुविधा उत्पन्न हो रही है. एक्सिस बैंक के माध्यम से जिले में बैंक को राशि की आपूर्ति होती है. लिहाजा एलडीएम व एक्सीस बैंक के अधिकारियों से इस बाबत संपर्क साधा गया है. शनिवार की देर शाम तक राशि उपलब्ध होने की उम्मीद है.
बैंक से एटीएम तक में जुटी रही भीड़
डाकघरों का भी एक्सचेंज मामले में है बुरा हाल
आज भी खुली रहेंगी सभी बैंक शाखाएं
मिलने लगे हैं 500 और 2000 के नोट
तीन दिन के इंतजार के बाद जिले में शनिवार को आखिरकार 500 और 2000 रुपये के नये नोट उपलब्ध हो गये. बैंकों में जब नये नोट का वितरण आरंभ हुआ तो नये नोट के दीदार के लिए लोगों की उत्सुकता चरम पर थी. युवा वर्ग ने तो तत्काल ही नोट के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करने में देरी नहीं की. सेंट्रल बैंक की पूर्णिया कॉलेज शाखा में 2000 रुपये का नया नोट हासिल करने के बाद अनीश कुमार, दीपक कुमार, अमरदीप कुमार,
अमित कुमार आदि ने बताया कि नये नोट को देखने के लिए उनके मन में काफी उत्सुकताएं व्याप्त थी. इस नोट को सहेज कर रखने का प्रयास होगा. भट्ठा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भी 500 और 2000 रुपये के नये नोट का वितरण आरंभ कर दिया गया. जबकि एसबीआइ मुख्य शाखा में नये नोट का वितरण रविवार से आरंभ होगा. क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक सलील चौधरी ने बताया कि नये नोट प्राप्त हो चुके हैं. हालांकि नोट काफी कम है, लेकिन इसका वितरण रविवार से आरंभ कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement