पूर्णिया : भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर में नयी रिसाइक्लर मशीन लगायी गयी है. जिसका शुभारंभ शनिवार को एसबीआइ के बिहार-झारखंड सीसीओ सुभाष जॉनवाल व डीजीएम अप्रेश कुमार दास ने किया. बताया गया कि इससे पूर्व से ही दो रिसाइक्लर मशीन कार्य कर रही है. लेकिन बैंक शाखा से उसकी दूरी अधिक है. जिसके कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस मशीन पर ग्राहकों के लिए 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेगी.
जहां ग्राहक एटीएम अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 50 हजार रुपये से नीचे की राशि आसानी से अपने बैंक खाते में जमा करा सकते हैं. इसमें 100, 500 तथा 1000 रुपये के पुराने नोट भी जमा लिये जायेंगे. बताया कि फिलहाल मशीन में निकासी की सुविधा नहीं होगी. लेकिन इसे आगे चालू किया जायेगा. मौके पर एसबीआइ के उप महाप्रबंधक सलील चौधरी, एडीबी शाखा प्रबंधक दयानंद मिस्त्री, अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे.