पूर्णिया : छठ पूजा के आयोजन को लेकर शु्क्रवार को जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल एवं पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी महत्वपूर्ण घाटों पर सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था पर चर्चा की गयी. डीएम श्री पाल ने बताया कि महत्वपूर्ण घाटों पर वाच टावर एवं नियंत्रणकक्ष स्थापित किया जा रहा है. वहीं उपस्थित सदस्यों द्वारा खुश्कीबाग रेलवे ओवर ब्रिज पर तत्कालिक रूप से रोशनी की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया.
जिला पदाधिकारी ने इस बाबत नगर निगम आयुक्त को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से मझली चौक से छठ घाट तक के मार्ग को मोटरेबुल बनाया जा रहा है. डीएम श्री पाल ने हरदा घाट पर साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया. उन्होंने बताया कि व्रतियों की संख्या एवं विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से िचह्नित अत्यंत महवपूर्ण घाटों पर वरीय पदाधिकारियों की तैनाती दंडाधिकारी के रूप में की जा रही है. राष्ट्रीय उच्च पथ पर डगरुआ एवं बायसी में संध्याकालीन एवं प्रात:कालीन अर्घ के समय यातायात नियंत्रित किया जायेगा.