17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमाम छठ घाटों पर पर्व के दौरान विशेष चौकसी बरती जायेगी डीएम ने लिया तैयारी का जायजा

पूर्णिया : जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में गुरुवार को छठ पूजा के आयोजन को लेकर शहरी क्षेत्र के छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई. श्री पाल ने सभी छठ घाट के स्थानीय आयोजकों से घाट पर अद्यतन किये गए कार्य तथा आवश्यक शेष कार्य के बारे में जानकारी […]

पूर्णिया : जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में गुरुवार को छठ पूजा के आयोजन को लेकर शहरी क्षेत्र के छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई. श्री पाल ने सभी छठ घाट के स्थानीय आयोजकों से घाट पर अद्यतन किये गए कार्य तथा आवश्यक शेष कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया. आयोजकों ने बताया कि लगभग सभी घाटों पर साफ-सफाई पूरी की जा चुकी है. सिटी काली मंदिर घाट एवं अन्य घाटों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग किया जा रहा है.

उन्होंने आयोजकों को सभी घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करने को कहा. डीएम श्री पाल ने बताया कि सिटी काली घाट पर नहाय-खाय के दिन यातायात नियंत्रण हेतु पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायगी. सभी महत्वपूर्ण घाटों पर नियंत्रणकक्ष, वाच टावर, सीसीटीवी तथा विडियोग्राफी की व्यवस्था की जा रही है. तालाबों पर नगर निगम के माध्यम से ब्लिचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव भी किया जा रहा है.

इसके अलावा सभी घाटों एवं महवपूर्ण मार्गों पर बिजली के जर्जर तार बदलने तथा सेपरेटर लगाने का कार्य विद्युत विभाग द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक महत्वपूर्ण घाट पर स्वास्थ्य सहायता केन्द्र स्थापित रहेगा. जहां चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहेंगे. डीएम श्री पाल ने बताया कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन पालियों में कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06454-243000/241555 पर कार्यरत रहेगा. विद्युत संबंधी समस्या के लिए दूरभाष संख्या 06454- 242679 या कार्यपालक अभियंता विद्युत के दूरभाष संख्या- 7763815331 पर संपर्क किया जा सकता है. बैठक में उपविकास आयुक्त रामशंकर, अपर समाहर्ता रवींद्र नाथ, नगर आयुक्त सुरेश चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजकुमार साह, सिविल सर्जन डा एमएम वसीम, कार्यपालक अभियंता विद्युत रमेंद्र कुमार के अलावा छठ पूजा आयोजन समिति के गौतम वर्मा, जय कुमार यादव, राकेश कुमार राय, राज कुमार यादव, जय कुमार चौधरी, पंकज कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें