भवानीपुर : गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल एवं बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य ने प्रखंड के कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्वप्रथम मुख्यालय स्थित भवन देवी पोखर, दुर्गापुर पोखर, ब्रह्मज्ञानी पोखर, सिंघियान पोखर आदि घाटों का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों से घाट पर समस्या के बाबत चर्चा की.
श्री मंडल ने कहा छठ महापर्व स्वच्छता का प्रतीक है. उन्होंने सभी से आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की. साथ ही इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ-साथ छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर भी प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिस रास्ते से छठ व्रती आयेंगी, उस रास्ते की साफ-सफाई भी कराने का निर्देश दिया गया है. इधर छठ को लेकर बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में भी छठ गीतों का दौर आरंभ हो गया है. जिससे वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.