पूर्णिया : हत्या व लूट मामले के दो शातिर अपराधी को पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन कारतूस एवं सात लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों से एक पैशन प्रो बाइक (बीआर 11 के/ 1891) एवं दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी सिप्पी सिंह उर्फ रोहित सिंह व उज्जवल […]
पूर्णिया : हत्या व लूट मामले के दो शातिर अपराधी को पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन कारतूस एवं सात लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों से एक पैशन प्रो बाइक (बीआर 11 के/ 1891) एवं दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी सिप्पी सिंह उर्फ रोहित सिंह व उज्जवल सिंह मरंगा थाना क्षेत्र के बसंत बिहार का रहने वाला है.
जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी शराब और हथियार के साथ फुटानी चौक पर खड़ा है. सूचना के आधार पर उनके द्वारा मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को मौके पर दबोच लिया गया.
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार सिप्पी सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. वह अररिया न्यायालय से फरार होने में सफल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पुन: गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया कि केहाट (मरंगा) थाना कांड संख्या 160/15 एवं अररिया (आरएस) थाना कांड संख्या 152/16 मामले का अभियुक्त है. बताया कि सिप्पी और उज्जवल बंगाल से विदेशी शराब की डिलिवरी स्थानीय स्तर पर करता था.
गिरफ्तारी के समय में वे दोनों किसी व्यक्ति को शराब डिलिवरी करने के लिए फुटानी चौक पर इंतजार कर रहा था. सनद रहे कि गत वर्ष होली पर्व पर नेवालाल चौक के निकट एक विदेशी शराब दुकान पर रूपौली के एक व्यक्ति की हत्या सिप्पी सिंह ने गोली मार कर कर दी थी. अपराधियों के गिरफ्तारी में मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय के अलावा अवर निरीक्षक अशोक कुमार, वरुण कुमार झा, भरत तिवारी एवं सहायक अवर निरीक्षक शंभू प्रसाद यादव शामिल थे.
गिरफ्तार अपराधी के साथ एसपी व थानाध्यक्ष.
खास बातें
सिप्पी सिंह व उज्जवल सिंह धराया
एक देसी कट्टा, तीन कारतूस व सात लीटर विदेशी शराब बरामद
हत्या व लूट का है आरोपी
अररिया में भी था वांछित, न्यायालय से हो गया था फरार