पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका ने बुधवार को शहर के प्रमुख छठ घाटों पर पहुंच कर घाटों का निरीक्षण किया. श्री खेमका ने पूरण देवी छठ घाट, कालीमंदिर सिटी घाट, पक्की तालाब घाट, ततमा टोली घाट, पॉलिटेक्निक घाट, रहमतनगर घाट, मरंगा खमगड़ा घाट, बीनटोला घाट का निरीक्षण किया तथा वहां के स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. श्री खेमका ने छठ घाटों पर व्यवस्था को नाकाफी बताते हुए कहा कि व्रत में केवल दो दिन शेष रह गये हैं.
उन्होंने नगर निगम आयुक्त से बात कर सभी घाटों की साफ़- सफाई, ब्लीचिंग पाउडर, रोशनी, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने को कहा. विधायक ने ततमा टोली छठ पोखर तथा बक्सा घाट की सड़क को भी मोटरेबुल बनाने को कहा जिससे छ्ठव्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. मौके पर मनोज साह, सत्यम श्रीवास्तव, लखन भगत, संजय पोद्दार, आशीष गोस्वामी, रवि वर्मा, विक्की गोस्वामी, भवेश चौधरी आदि उपस्थित थे