बीकोठी/पूिर्णया : प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक श्यामा मैदान भटोतर में काली पूजा के अवसर पर श्यामा स्पोर्टिंग क्लब भटोत्तर के तत्वावधान में स्व प्रो बिमलेंदु सिंह मेमोरियल महिला फुटबॉल चैंपियनशिप ट्राफी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर महिला टीम बनाम महिला टीम बेतिया
के बीच मैच खेला गया. इसमें महिला टीम मुजफ्फरपुर 2-0 से विजयी घोषित की गयी. पराजित टीम काफी संघर्ष के बाद भी कोई गोल नहीं कर पायी. टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सदर विधायक विजय खेमका एवं बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि थे. पारितोषिक वितरण सदर विधायक खेमका द्वारा किया गया. विजेता टीम मुजफ्फरपुर के कप्तान खुशबू कुमारी को विजेता शील्ड प्रदान किया गया. वहीं उपविजेता टीम बेतिया के कप्तान जुली कुमारी को उप विजेता शील्ड प्रदान किया गया. मुजफ्फरपुर के परिधि कुमारी जर्सी नं 5 को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. खेल में मुख्य निर्णायक पवन सिंह तथा सह निर्णायक अवनीत आनंद एवं रजनीश आनंद थे, जबकि खेल के उद्घोषक ब्रजेश कुमार थे.