लॉटरी कारोबार में बना करोड़पति
Advertisement
राजू व विकास सरगना, खुश्कीबाग से बनमनखी तक फैला है धंधा
लॉटरी कारोबार में बना करोड़पति खुश्कीबाग, गुलाबबाग बरसौनी, कसबा व बेलौरी में फैला है कारोबार पूर्णिया : राज्य सरकार की ओर से लॉटरी टिकट बेचने पर पाबंदी के बावजूद शहर के खुश्कीबाग, गुलाबबाग एवं लाइन बाजार में धड़ल्ले से लॉटरी टिकटों की बिक्री जारी है. विगत 03 जुलाई को पुलिस की कार्रवाई के बाद गायब […]
खुश्कीबाग, गुलाबबाग बरसौनी, कसबा व बेलौरी में फैला है कारोबार
पूर्णिया : राज्य सरकार की ओर से लॉटरी टिकट बेचने पर पाबंदी के बावजूद शहर के खुश्कीबाग, गुलाबबाग एवं लाइन बाजार में धड़ल्ले से लॉटरी टिकटों की बिक्री जारी है. विगत 03 जुलाई को पुलिस की कार्रवाई के बाद गायब हुए अवैध लॉटरी कारोबारी एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं. कारोबारियों में खुश्कीबाग का राजू खान उर्फ राजू आलम तथा चौहान टोला का विकास चौहान अपने दर्जनों एजेंटों के जरिये अवैध लॉटरी कारोबार को मात्र शहर ही नहीं, बल्कि बनमनखी, कसबा, बेलौरी, बरसौनी एवं फारबिसगंज तक फैला रखा है. स्थानीय लोगों की मानें तो राजू व विकास इस कारोबार का सरगना बन बैठा है.
खुश्कीबाग हाट, चौहान टोला व घोषपाड़ा से चल रहा है कारोबार : एक ओर जहां राजू खान का कारोबार खुश्कीबाग हाट एवं कटिहार मोड़ के घोषपाड़ा से संचालित है, वहीं विकास चौहान चौहान टोला के एक बगीचे में टेबुल-कुरसी लगा कर लॉटरी बेचने का काम कर रहा है. खुश्कीबाग का कृष्ण कुमार महतो उर्फ छोटू के द्वारा राजू अपना कारोबार चला रहा है. वहीं विकास अपने भाई विक्रम चौहान के जरिये इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहा है.
कारोबार से बना करोड़पति : राजू खान इस कारोबार से पूर्व कटिहार मोड़ के निकट अपने पिता के खानपान की दुकान में सहयोग करता था. इस कारोबार से जुड़ने के बाद वह शाही जीवन बिता रहा है. वहीं मुकेश चौहान इस धंधे से पूर्व ट्रक चालक था. इस कारोबार से जुड़ने के बाद वह पांच ट्रक का मालिक बन गया है. इसके अलावा चौहान टोला में आलिशान मकान का मालिक भी बन चुका है. उसे एक लग्जरी वाहन के अलावा दो महंगी बाइक भी है. खुश्कीबाग का कृष्ण कुमार महतो उर्फ छोटू दो वर्ष में इस अवैध कारोबार से खुद का वाहन व मकान का मालिक बन बैठा है.
अवैध लॉटरी की बिक्री में जहां राजू खान लगभग 80 से 90 हजार रूपये की बिक्री प्रतिदिन कर रहा है, वहीं विकास चौहान का भी 60 से 70 हजार रुपये का कारोबार हो रहा है. बताया जा रहा है कि राजू खान व कृष्ण कुमार महतो उर्फ छोटू की पार्टनरशिप है, जो खुश्कीबाग मील पट्टी में कारोबार चला रहा है. लॉटरी कारोबारियों में सबसे पुराना कारोबारी रामबाग का मुकेश कुमार है. वह सदर थाना कांड संख्या 92/16 में जेल से जमानत पर छूटा है. वह लगभग आठ वर्षों से इस कारोबार में सक्रिय था और अब एक बार कारोबार जमाने की जुगत में लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement