36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदार व पढ़े-लिखे लोगों की राजनीति में कमी : उदय

पूर्णिया : पूर्व सांसद उदय सिंह ने कहा कि देश की राजनीति में पढ़े-लिखे और ईमानदार लोगों की कमी है. ऐसे लोग अपना भविष्य अन्य क्षेत्रों में ढूंढ़ते हैं. अभिभावक भी बच्चों को राजनीति में जाने से रोकते रहे हैं. अधिकांश अनपढ़ व असहाय लोग ही राजनीति में जाते रहे हैं. यही वजह है कि […]

पूर्णिया : पूर्व सांसद उदय सिंह ने कहा कि देश की राजनीति में पढ़े-लिखे और ईमानदार लोगों की कमी है. ऐसे लोग अपना भविष्य अन्य क्षेत्रों में ढूंढ़ते हैं. अभिभावक भी बच्चों को राजनीति में जाने से रोकते रहे हैं. अधिकांश अनपढ़ व असहाय लोग ही राजनीति में जाते रहे हैं. यही वजह है कि देश को निर्देशित करने वाले नेताओं में खोट है. अच्छे लोगों का राजनीति में नहीं होना देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के लिए ये भी एक चुनौती है.

सांसद श्री सिंह गुलाबबाग के पाट भवन के प्रभाष चंद्र तरफदार सभागार में आयोजित सदर विधानसभा कार्यकर्ता के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे. प्रशिक्षण शिविर का सत्र देश के समक्ष चुनौतियां, विषय पर चर्चा से प्रारंभ हुआ. पूर्व सांसद ने कहा कि आम लोगों को जानकारी के अभाव में विधानसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिला. राज्य में अच्छे दिन का लाना केंद्र सरकार का काम नहीं है, बल्कि यह काम राज्य सरकार का है. केंद्र सरकार का काम संसाधन उपलब्ध कराना है.

इससे पूर्व पाट भवन परिसर में पार्टी का झंडा पूर्व सांसद द्वारा फहराया गया और कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम गीत गाये. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन कर किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, सदर विधायक विजय खेमका, पूर्व विधायक प्रदीप दास, सुधीर चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें