पूर्णिया : पूर्व सांसद उदय सिंह ने कहा कि देश की राजनीति में पढ़े-लिखे और ईमानदार लोगों की कमी है. ऐसे लोग अपना भविष्य अन्य क्षेत्रों में ढूंढ़ते हैं. अभिभावक भी बच्चों को राजनीति में जाने से रोकते रहे हैं. अधिकांश अनपढ़ व असहाय लोग ही राजनीति में जाते रहे हैं. यही वजह है कि देश को निर्देशित करने वाले नेताओं में खोट है. अच्छे लोगों का राजनीति में नहीं होना देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के लिए ये भी एक चुनौती है.
सांसद श्री सिंह गुलाबबाग के पाट भवन के प्रभाष चंद्र तरफदार सभागार में आयोजित सदर विधानसभा कार्यकर्ता के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे. प्रशिक्षण शिविर का सत्र देश के समक्ष चुनौतियां, विषय पर चर्चा से प्रारंभ हुआ. पूर्व सांसद ने कहा कि आम लोगों को जानकारी के अभाव में विधानसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिला. राज्य में अच्छे दिन का लाना केंद्र सरकार का काम नहीं है, बल्कि यह काम राज्य सरकार का है. केंद्र सरकार का काम संसाधन उपलब्ध कराना है.