पूिर्णया : सरसी थाना क्षेत्र के गोकुलपुर के पास सोमवार की देर शाम अररिया के एक व्यवसायी से हथियार के बल पर सवा लाख रुपये लूट िलये. दो बाइक पर सवार चार अपरािधयों ने घटना को अंजाम िदया.
व्यवसायी सरसी से रुपया वसूली कर पूिर्णया लौट रहा था. लूट के क्रम में प्रतिरोध करने पर अपरािधयों ने गोली भी चला दी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और अपरािधयों को भागना पड़ा. घटनास्थल से पुिलस ने दो बाइक बरामद की है. अपरािधयों की धर-पकड़ के िलए पुिलस छापेमारी कर रही है. घटना की पुष्टि सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने की.