पूर्णिया : वरिष्ठ रंगकर्मी व समाहरणालय के जिला सामान्य शाखा में लिपिक विश्वजीत कुमार सिंह को राज्य सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मंगलवार को पटना सचिवालय के सिंचाई भवन स्थित अधिवेशन भवन में भिखारी ठाकुर वरिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. श्री सिंह को यह सम्मान रंगमंच के क्षेत्र में […]
पूर्णिया : वरिष्ठ रंगकर्मी व समाहरणालय के जिला सामान्य शाखा में लिपिक विश्वजीत कुमार सिंह को राज्य सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मंगलवार को पटना सचिवालय के सिंचाई भवन स्थित अधिवेशन भवन में भिखारी ठाकुर वरिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. श्री सिंह को यह सम्मान रंगमंच के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री सिंह को यह सम्मान चामग्रहिणी यक्षिणी की प्राप्ति के शताब्दी वर्ष पर आयोजित बिहार कला दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया. अब तक इस सम्मान को प्राप्त करने वाले श्री सिंह कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के इकलौते कलाकार हैं.
समारोह के दौरान वर्ष 2015-16 व 2016-17 के लिए चयनित कलाकारों को सम्मान प्रदान किया गया. जिसमें चार कलाकार सम्मानित हुए. लेकिन इनमें से तीन पटना के ही थे. अन्य सभी जिलों में से केवल पूर्णिया के विश्वजीत कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को यह सम्मान प्राप्त हुआ. बताया जाता है कि इस सम्मान से वर्ष 2014 से कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है.
सीएम ने प्रदान किया मोमेंटो, चादर व प्रतीक चिह्न : रंगकर्मी विश्वजीत को सीएम नीतीश कुमार ने समारोह के दौरान चादर, मोमेंटो व चामग्रहिणी यक्षिणी का प्रतीक चिह्न प्रदान किया. इसके अलावा उन्हें 51 हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया गया. श्री सिंह के अलावा पटना की उज्जवला गांगुली को वर्ष 2016-17 के लिए भिखारी ठाकुर युवा पुरस्कार प्रदान किया गया.
जबकि वर्ष 2015-16 के लिए पटना के ही नीलेश्वर मिश्र को भिखारी ठाकुर वरिष्ठ तथा विजेंद्र कुमार टॉक को भिखारी ठाकुर युवा पुरस्कार प्रदान किया गया. मौके पर कला संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचंद्र राम, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष वर्मा सहित बिहार ललितकला एकेडमी व संगीत नाट्य एकेडमी के अध्यक्ष मौजूद थे.