23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़ सरगना समेत सात गिरफ्तार

सफलता. पूिर्णया शहर व आसपास के क्षेत्रों में करते थे चोरी शहर में आयेदिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक विशेष टीम बनायी थी. टीम ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. सात आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पूर्णिया : शहर व आसपास के क्षेत्रों में […]

सफलता. पूिर्णया शहर व आसपास के क्षेत्रों में करते थे चोरी

शहर में आयेदिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस एक विशेष टीम बनायी थी. टीम ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. सात आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पूर्णिया : शहर व आसपास के क्षेत्रों में हाल के महीने में हुई लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर गठित विशेष टीम को अच्छी सफलता मिली है. पुलिस द्वारा चोर गिरोह का न केवल उद्भेदन किया गया है, बल्कि गिरोह के सरगना सहित 07 चोरों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है.
उक्त जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में केनगर थाना के गडहिया विशनपुर का गोपी चौहान चोर गिरोह का सरगना है. अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में धमदाहा थाना के महादेव स्थान का अमित कुमार पासवान, रौटा थाना के पुरानी हाट का मनोज चौहान एवं अन्य चार केनगर थाना क्षेत्र के गरहिया विशनपुर का राज कपूर, वीरेंद्र कुमार, अजय राजवार तथा झुन्नी कला का संजय मंडल शामिल है.
पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों से छापेमारी के क्रम में 03 रंगीन टीवी, 01 कैमरा, 08 मोबाइल, 02 शटर तोड़ने के औजार सहित 02 बड़ा छुरा बरामद किया गया. वादी केनगर गढ़िया बलुआ के खगेंद्र मेहता के बयान पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कांड संख्या 290/16 दर्ज किया गया.
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि 26 अगस्त 2016 की रात्रि में गढ़िया बलुआ गांव के खगेंद्र मेहता के दुकान में चोरी हुई थी. घटना के उद्भेदन हेतु टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान के क्रम में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन कर चोर गिरोह के 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के सामानों की बरामदगी भी की गयी.
दिन में हाउसिंग कॉलोनी से होती थी रेकी िफर रात में करते थे चोरी
एसपी के साथ गिरफ्तार चोर व बरामद सामान.
चोर गिरोह के सरगना गोपी चौहान केहाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में रह कर सुबह एवं शाम को बंद घरों तथा दुकानों की रेकी किया करता था. आश्वस्त होने के पश्चात गिरोह के सदस्यों को बुला कर बंद घर एवं दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध केनगर में 02, केहाट में 03 एवं धमदाहा में 01 मामला दर्ज है.
छापेमारी अभियान में सदर अंचल (ब) के पुलिस निरीक्षक रामचरित्र प्रसाद, केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार, श्रीनगर ओपी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, तकनीकी शाखा के अवधेश कुमार, केनगर थाना के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, लईक अहमद एवं तकनीकी शाखा के सिपाही रोहित कुमार, सरोज कुमार तथा सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें