लोक आस्था के महापर्व दीपावली व छठ को लेकर नगर िनगम की ओर से शहर में साफ-सफाई व रोशनी व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
Advertisement
दिवाली व छठ में रोशन होंगी शहर की गलियां
लोक आस्था के महापर्व दीपावली व छठ को लेकर नगर िनगम की ओर से शहर में साफ-सफाई व रोशनी व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. पूर्णिया : त्योहारों को देखते हुए वैसे तो नगर निगम ने दशहरा के पहले से शहर में सफाई अभियान तेज कर दिया था, लेकिन दीपावली और […]
पूर्णिया : त्योहारों को देखते हुए वैसे तो नगर निगम ने दशहरा के पहले से शहर में सफाई अभियान तेज कर दिया था, लेकिन दीपावली और छठ महापर्व के मद्देनजर निगम नई योजना के साथ व्यापक अभियान में जुट गया है. इस बार पूर्व कार्यरत सफाई कर्मियों के अलावा स्वच्छता और कचरा निस्तारण हेतु तकरीबन 150 अतिरिक्त मजदूर के साथ स्पेशल ड्राइव की ठोस नीति पर काम आरंभ कर दिया गया है. इतना ही नहीं शहर की सड़कों से लेकर मुहल्ले की गलियां भी रोशनी से जगमग दिखेगी.
रोशनी से चमकेगी वार्ड की गलियां : सफाई के साथ-साथ नगर निगम द्वारा रोशनी की व्यवस्था को लेकर भी कवायद आरंभ कर दी गयी है. नगर आयुक्त सुरेश चौधरी के अनुसार शहर के मुख्य सड़क एवं वार्डों में आवश्यक जगहों पर पार्षदों द्वारा नये वेपर लगाये जा रहे हैं. वहीं पुराने वेपरों की रिपेयरिंग का कार्य भी तेजी से कर दीपावली से पहले समूचे शहर व वार्डों को रौशन करने की कवायद जारी है.
स्पेशल ड्राइव के साथ होगा निरीक्षण : निगम की योजना में सबसे महत्वपूर्ण पहलू है स्पेशल ड्राइव. दरअसल निगम ने यह योजना पहली बार आरंभ किया है. इस योजना के तहत निगम अति आवश्यक सेवा देगा. बताया जाता है कि सफाई के लिए बहाल एजेंसी अतिरिक्त सफाई कर्मी एवं अतिरिक्त वाहन के द्वारा जारी सफाई अभियान के बावजूद अगर कहीं गंदगी, कूड़ा या सफाई की जरूरत है, वहां स्पेशल ड्राइव के तहत सफाई कार्य कराया जायेगा. स्पेशल ड्राइव का बाद में निरीक्षण भी किया जायेगा, ताकि योजना सही रूप से सरजमीं पर उतर सके.
अतिरिक्त मजदूरों के साथ स्पेशल ड्राइव कचरा उठाव के िलए गािड़यों की संख्या भी बढ़ायी
दीपावली और छठ पर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने अभियान आरंभ कर दिया है. सफाई और कचरा निस्तारण के लिए कार्यरत एजेंसी एवं स्थायी मजदूरों के अलावा प्रत्येक वार्डों में तीन सफाई कर्मी अलग से लगाये जायेंगे, जो वार्डों में प्रतिदिन सफाई कार्य को अंजाम देंगे. इसके अलावा निगम द्वारा स्पेशल ड्राइव की भी व्यवस्था की गयी है.
वार्ड एवं शहर तथा बाजारों से प्रतिदिन निकलने वाले कचरों के निष्पादन हेतु इस बार कोई हीलाहवाली नहीं होगी. वार्ड में मौजूद अतिरिक्त सफाई कर्मी के साथ कचरा निस्तारण हेतु कचरा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या भी इस अभियान के तहत बढ़ा दी गयी है. हर वार्ड में रोज कचरा निस्तारण की व्यवस्था की कोशिश को अंतिम रूप देने में जुटा नगर निगम त्योहार के मौके पर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
पूर्ण स्वच्छता के बीच मनाया जायेगा छठ पर्व
आस्था का महापर्व पूर्ण स्वच्छता के बीच मनाया जायेगा. इसे लेकर निगम द्वारा सफाई कार्य की योजनाबद्ध कार्यान्वित बना कर शहर में सफाई कार्य आरंभ कर दिया गया है. सभी 46 वार्डों के साथ बाजार, शहर एवं सड़कों पर किसी भी तरह की गंदगी नहीं रहे, इसके लिए स्पेशल ड्राइव भी चलाया जा रहा है.
विभा कुमारी, मेयर
शहरवािसयों को भी करना होगा सहयोग
नगर निगम सभी वार्डों में सफाई व कचरा निस्तारण कार्य आरंभ कर चुका है. रोशनी बहाल करने हेतु कर्मी काम कर रहे हैं. लेकिन पूर्ण स्वच्छता के बीच हमारा त्योहार संपन्न हो, इसके लिए शहर के सभी नागरिक को भी यह ख्याल रखना होगा, क्योंकि जन सहयोग से ही स्वच्छता अभियान सफल हो सकता है.
सुरेश चौधरी, नगर आयुक्त
खास बातें
इस बार पूर्व कार्यरत सफाईकर्मियों के अलावा स्वच्छता व कचरा निस्तारण के लिए तकरीबन 150 अतिरिक्त मजदूर के साथ स्पेशल ड्राइव की ठोस नीति पर काम शुरू
त्योहारों में शहर की सड़कों से लेकर मुहल्ले की गलियां भी रोशनी से नहाती नजर आयेंगी
अभियान के बाद भी अगर कहीं भी रहा कचरा, तो वहां स्पेशल ड्राइव के तहत करायी जायेगी सफाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement