Advertisement
तीन लाख की चोरी
दुर्गापूजा के अवसर पर शिव शक्तिनगर के निर्भय अपने घर गये थे. बंद घर को चोरों ने िनशाना बनाया और जेवरात व अन्य सामान समेत तीन लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली. पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के शिवशक्तिनगर स्थित एक बंद घर में सोने-चांदी के जेवर व सामान सहित तीन लाख रुपये मूल्य […]
दुर्गापूजा के अवसर पर शिव शक्तिनगर के निर्भय अपने घर गये थे. बंद घर को चोरों ने िनशाना बनाया और जेवरात व अन्य सामान समेत तीन लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली.
पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र के शिवशक्तिनगर स्थित एक बंद घर में सोने-चांदी के जेवर व सामान सहित तीन लाख रुपये मूल्य की चोरी हो गयी. पीड़ित किरायेदार निर्भय कुमार सिंह, सुभाष चंद्र सिंह के मकान में रहते हैं. वे पिछले आठ अक्तूबर की संध्या दुर्गापूजा के अवसर पर अपने घर शेखपुरा जिला अंतर्गत बड़बीघा गये हुए थे. 14 अक्तूबर की सुबह जब वे परिवार के साथ पूर्णिया वापस लौटे तो चोरी की घटना का पता चला.
पीड़ित किरायेदार श्री सिंह ने बताया कि घर के सामने व पीछे के गेट एवं सभी कमरे का ताला टूटा हुआ एवं कमरे का सामान बिखरा पड़ा था. एक कमरे में रखा गोदरेज आलमीरा खुला हुआ एवं दो एलसीडी टीवी एवं दो बूफर भी गायब था. आलमीरा में पत्नी का करीब साढ़े छह भरी सोने के जेवर के अलावा चांदी का दो जोड़ा पायल तथा सभी नये कपड़े व साड़ियां भी गायब पाया गया.
उन्होंने बताया कि पत्नी के सोने के चेन, दो झुमका, दो कंगन, दो अंगूठी थी. मामले की लिखित सूचना मरंगा थाने को दे दी गयी है. जिसमें जेवर व सामान का मूल्य 03 लाख रुपये बताया गया है. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. किरायेदार श्री सिंह ने बताया कि घर के बरामदे पर रखी बाइक को चोरों ने छोड़ दिया, जबकि बाइक की चाबी वहीं दीवार पर टंगी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement