Advertisement
केंद्रीय कारा की सुरक्षा बढ़ायी रखी जा रही है विशेष चौकसी
पूर्णिया : सुपौल जेल से एक कैदी के फरार होने और बेउर केंद्रीय कारा में शुक्रवार को सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले की घटना के बाद केंद्रीय कारा की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सुपौल की घटना के बाद तत्काल ही सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की गयी थी और शुक्रवार की घटना के बाद एक बार […]
पूर्णिया : सुपौल जेल से एक कैदी के फरार होने और बेउर केंद्रीय कारा में शुक्रवार को सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले की घटना के बाद केंद्रीय कारा की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. सुपौल की घटना के बाद तत्काल ही सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की गयी थी और शुक्रवार की घटना के बाद एक बार फिर विशेष चौकसी बढ़ा दी गयी है. वहीं सुरक्षा कर्मियों को भी इस बाबत कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. खासकर जेल के सभी 21 वार्ड सहित वॉच टावर के लाइट और संतरियों की तैनाती की समीक्षा की गयी है. गौरतलब है कि सेंट्रल जेल में 1100 से अधिक पुरूष व महिला कैदी बंद हैं. जिनमें हत्या व लूट के कई संगीन मामलों के कैदी भी शामिल हैं. गौरतलब है कि सुपौल की घटना की जांच केंद्रीय कारा के अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर द्वारा की गयी है.
केंद्रीय कारा में बंद हैं कई खूंखार कैदी : बहरहाल केंद्रीय कारा में 1127 कैदी बंद हैं. जिनमें 1087 पुरुष एवं 40 महिला कैदी हैं. इनमें 724 विचाराधीन एवं 362 सजायाफ्ता कैदी हैं. जिनमें हत्या के 142, अपहरण के 22 तथा डकैती व लूट के 20 पुरुष कैदी हैं. खास बात यह है कि केंद्रीय कारा में अफगानी नागरिक मिर्जा खान और बांग्लादेशी नागरिक मो तौफिक भी शामिल हैं. दोनों सजायाफ्ता हैं और दोनों को हमेशा से विशेष निगरानी में रखा जा रहा है. इसके अलावा भी कई शातिर अपराधी भी केंद्रीय कारा में बंद हैं. जिसके फरार होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
हथियार समेत वाकी टाकी से लैस हैं कर्मी
जेल की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन मुस्तैद है. सुरक्षाकर्मी हथियार के साथ-साथ वॉकी-टॉकी से लैस है. जेल की दीवार पूरी तरह से सुरक्षित है. जेल के बाहर भी सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल चौकस रहते हैं. इसके अलावा हर आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जाती है. इस प्रकार केंद्रीय कारा में सुरक्षा संबंधी कोई समस्या नहीं है.
जवाहर लाल प्रभाकर, कारा अधीक्षक, केंद्रीय कारा, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement