केनगर(पूर्णिया) : प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत के परसिया महादलित टोला के पास नहर में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने एक बच्ची के शव को नहर से निकाल लिया, जबकि दूसरी बच्ची के शव की तलाश जारी है. मृतक दोनों बच्ची चचेरी बहन थी और पंचायत के वार्ड संख्या 10 की […]
केनगर(पूर्णिया) : प्रखंड के गोकुलपुर पंचायत के परसिया महादलित टोला के पास नहर में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने एक बच्ची के शव को नहर से निकाल लिया, जबकि दूसरी बच्ची के शव की तलाश जारी है. मृतक दोनों बच्ची चचेरी बहन थी और पंचायत के वार्ड संख्या 10 की रहनेवाली थी. जिस किशोरी का शव मिला है
उसका नाम पूनम कुमारी (15 वर्ष ) है. वह रमेश मंडल की पुत्री है. वहीं जिस बच्ची का शव नही मिल पाया है उसका नाम शिवानी कुमारी (12 वर्ष ) व उसके पिता का नाम बेचन मंडल है. सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और बच्ची के शव को अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.
दोनों बच्चियां मवेशी का चारा लाने बहियार गयी थी. इसी दौरान दोनों नहर में नहाने लगी और अधिक पानी में चली गयीं. बीडीओ मनीष कुमार सिंह व सीओ रवि शंकर सिन्हा ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस मौके पर मुखिया नीरज कुमार भी मौजूद थे. मृतक बच्चियों के घर कोहराम मचा है.
गोकुलपुर पंचायत के परसिया महादलित टोला की घटना
मृतक दोनों बच्चियां थी चचेरी बहन