धमदाहा : मुख्यालय बाजार स्थित सेंट्रल बैंक शाखा से राशि निकासी कर निकली एक महिला से शनिवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने 47 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार चंदरही निवासी सुनीता देवी शनिवार को सेंट्रल बैंक शाखा से राशि निकासी कर निकली ही थी कि पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रुपये से भरा थैला झपट कर छीन लिया
और फरार हो गये. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. बताया कि पीड़ित से आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इधर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कुमार राघवेंद्र सिंह उर्फ बोनी सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, महामंत्री विकास चौधरी आदि ने पुलिस से ऐसे मामलों के रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.