ऑटो हड़ताल. दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, सड़कों पर रहा सन्नाटा
Advertisement
तांगा, जुगाड़ से पहुंचे गंतव्य
ऑटो हड़ताल. दूसरे दिन भी नहीं चले ऑटो, सड़कों पर रहा सन्नाटा ऑटो स्टैंड सहित अपनी अन्य मांगों के समर्थन में िजला ऑटो संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. दूसरे िदन भी सड़क पर ऑटो का परिचालन पूर्णत: बंद रखा गया. इस दौरान दूसरे िजलों से आ रहे ऑटो चालकों को हड़ताली चालकों का आक्रोश झेलना […]
ऑटो स्टैंड सहित अपनी अन्य मांगों के समर्थन में िजला ऑटो संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. दूसरे िदन भी सड़क पर ऑटो का परिचालन पूर्णत: बंद रखा गया. इस दौरान दूसरे िजलों से आ रहे ऑटो चालकों को हड़ताली चालकों का आक्रोश झेलना पड़ा.
पूर्णिया : जिला ऑटो संघ की अनिश्चतकालीन हड़ताल के दूसरे दिन शहर की सड़कों पर अधिकांश ऑटो नहीं चले. सुबह से ही हड़ताली ऑटो चालक सड़क पर हड़ताल की सफलता को लेकर समूह में घूमते रहे. इस दौरान हड़ताली ऑटो चालकों के तेवर तल्ख थे और दूसरे गुट के ऑटो चालकों को भी ऑटो सड़क पर चलाने से मना किया जाता रहा.
ऑटो संचालन करने वाले चालकों के साथ जोर-जबरदस्ती की गयी. शहर में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों की नाकेबंदी कर दी गयी थी. स्थिति यह थी कि पड़ोसी जिले या फिर ग्रामीण इलाकों से भूलवश कोई ऑटो चालक शहर में घुसा तो उसे हड़ताली ऑटो चालकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. हालांकि शहर में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्त तेज थी. वज्र वाहन भी सड़क पर घूमता दिखा. इन सब के बीच मंगलवार को भी ऑटो चालकों का हड़ताल असरदार रहा और यात्री परेशान रहे. लिहाजा सोमवार की तरह मंगलवार को भी लोगों ने जुगाड़ तकनीक का सहारा लिया.
धन्नो की सवारी खूब भायी : शहर में हड़ताल के बहाने ही सही, कई पुरानी यादें ताजा हो गयीं. कल तक ग्रामीण इलाकों में सिमट कर रहने वाला टमटम मंगलवार को प्रमंडलीय मुख्यालय के सड़कों पर सरपट दौड़ता रहा. बुजुर्गों को धन्नो की सवारी खूब भायी. वहीं युवा वर्ग और बच्चों के लिए तांगे की सवारी बिल्कुल नया अनुभव था. शहर के सभी चौक-चौराहों पर यात्रा करने वालों की भीड़ लगी रही. सड़कों पर ऑटो नहीं था, सफर जरूरी था, ऐसे में जिसे जो मिला, उसी को सवारी मान मंजिल तय कर लिया. शहर के खुश्कीबाग, लाइन बाजार, सदर अस्पताल गेट, आरएनसाह चौक,
बस स्टैंड आदि जगहों पर ऑटो की जगह रिक्शा, ठेला गाड़ी एवं जुगाड़ गाड़ी से लोगों ने मंजिल तय किया.
सड़कों पर गहमा-गहमी हुई कम : ऑटो चालकों के हड़ताल से एक तरफ जहां लोगों की यात्रा संबंधी परेशानी बढ़ गयी है, वहीं सड़कों पर गहमा-गहमी भी कम नजर आ रही है. अन्य वाहन चालकों ने मंगलवार को सड़क पर राहत महसूस की. वहीं ऑटो के परिचालन नहीं होने से ट्रैफिक पुलिस को भी ट्रैफिक संचालन में अन्य दिनों की अपेक्षा कम मशक्कत करनी पड़ी. बीते दो दिनों में जाम की समस्या भी थोड़ी कम हुई है. दूसरी तरफ ऑटो हड़ताल को लेकर प्रशासनिक स्तर पर मंगलवार को कोई पहल नजर नहीं आयी. जबकि जिला ऑटो चालक संघ के संयोजक अमर पांडेय ने कहा है कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement