19 िसतंबर को मरंगा थाना क्षेत्र में हुई थी लूट
Advertisement
नौ दिन बाद भी उलझा है लूटकांड
19 िसतंबर को मरंगा थाना क्षेत्र में हुई थी लूट पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र में 19 सितंबर को व्यवसायियों के साथ हुई लूट की दो अलग-अलग घटनाओं में नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. कांड के उद्भेदन के लिए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ सहित 11 […]
पूर्णिया : मरंगा थाना क्षेत्र में 19 सितंबर को व्यवसायियों के साथ हुई लूट की दो अलग-अलग घटनाओं में नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. कांड के उद्भेदन के लिए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ सहित 11 सदस्यीय टीम गठित कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया और अनुसंधान में तकनीकी शाखा के पदाधिकारी को भी शामिल किया गया.
अनुसंधान में जुटी पुलिस मरंगा टॉल टैक्स से हासिल सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से अपराधियों के पहचान का दावा तो कर रही है, लेकिन घटना के नौवें दिन गुजर जाने के बाद भी एक भी अपराधी का नहीं पकड़ा जाना दावे पर प्रश्नचिह्न लगाता है. इस मामले में पुलिस ने लूटकांड में प्रयुक्त एक बाइक को कटिहार जिला क्षेत्र से बरामद किया है. जानकारी अनुसार अपराध में कोढ़ा गैंग के अलावा कटिहार के अन्य अपराधी भी शामिल हैं.
गिरोह व अपराधी की हुई पहचान : पुलिस अनुसंधान में इतना स्पष्ट हो गया है कि दोनों लूट की घटनाओं में चार अपराधी शामिल थे. अपराधियों व गिरोह की पहचान भी हो चुकी है. बावजूद इसके वे सभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस टीम कटिहार जिले के कोढ़ा थाना एवं मनिहारी थाना क्षेत्र में लगातार सघन छापेमारी कर रही है. सोमवार की रात पुलिस टीम अपराधियों के ठिकाने पर कोढ़ा थाना क्षेत्र में पहुंच भी चुकी थी, लेकिन कुछ ही देर पहले वहां से अपराधी निकलने में कामयाब हो गया था. पुलिस को लूटकांड में प्रयुक्त एक बाइक ही हाथ लगी है. लूट की दोनों घटना बहरहाल पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
बाइक बरामद, जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम पुलिस प्रयासरत है. लूटकांड में प्रयुक्त एक बाइक पुलिस ने अपरािधयों के ठिकाने से बरामद की है. शीघ्र ही सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.
राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement