विरोध-प्रदर्शन. जम्मू के उरी में आतंकी हमले को ले लोगों में आक्रोश
Advertisement
कैंडल मार्च, कहीं पुतला फूंका
विरोध-प्रदर्शन. जम्मू के उरी में आतंकी हमले को ले लोगों में आक्रोश पूर्णिया : कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के विरोध में जन अधिकार पार्टी एवं जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष इसराइल आजाद एवं छात्र नेता राजेश […]
पूर्णिया : कश्मीर के उरी में आतंकी हमले के विरोध में जन अधिकार पार्टी एवं जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष इसराइल आजाद एवं छात्र नेता राजेश यादव कर रहे थे. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री आजाद ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी हमला प्रायोजित किया जाता रहा है, वह दुखद और निंदनीय है. अब आरपार की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है. कार्यकर्ताओं ने शहीद के परिजनों को 50-50 लाख रूपये मुआवजा और एक-एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
कार्यक्रम में हरीश चौधरी, अली फैजल, आदिल आरजू, सुमित यादव, अभिषेक यादव, नवनीत सिंह, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे. वहीं जिला युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के खिलाफ मंगलवार की शाम कैंडल मार्च निकाला. आतंकी हमले की निंदा करते हुए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला युवा राजद अध्यक्ष मनोज कुमार और प्रदेश महासचिव अभय सिन्हा कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान ने कायरता का परिचय दिया है और अब उसका मुंहतोड़ जवाब देना ही होगा. कैंडल मार्च में शंकर ब्रह्मचारी, पिंकू यादव, दिलीप यादव, ई भानु कुमार, सोहेल जावेद, सुशील यादव, राकेश यादव, संजीव यादव, मनोज कुमार, चंद्रशेखर राय आदि शामिल थे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई द्वारा मंगलवार को कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान के झंडे का दहन किया गया. गिरजा चौक पर इस झंडा दहन कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के अभिनव सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री मिथिलेश कुमार और जिला संयोजक ने कहा कि अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है और ठोस जवाब देने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में अतुल मल्लिक अनजान, नंदन कुमार, राम कुमार, निर्मल बासकी, राहुल यादव, सूरज सोरेन, अशोक मरांडी आदि उपस्थित थे.
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी द्वारा भी नगर-निगम कार्यालय से आरएन साव चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व जिला संयोजक विकास झा ने किया. श्री झा ने कहा कि प्रधानमंत्री को साड़ी और शाल की राजनीति को छोड़ कर देश की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें प्रेम की भाषा छोड़ कर पाकिस्तान को उसी के लहजे में जवाब देना चाहिए. इस कैंडल मार्च में लोक सभा संरक्षक सुदीप राय उर्फ मुन्ना राय, छोटे लाल किस्कू, अविनाश कुमार, आदित्य रंजन, केशव दास, सौरभ वर्मा, तारा देवी, रूपेश जी, सुशांत चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement