22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस के क्षेत्र में डीबीटी की राह आसान नहीं

पूर्णिया : जिले के कसबा प्रखंड में राशन-केरोसिन में डीबीटी योजना की राह आसान नहीं दिख रही है. सर्वे में फर्जी राशन कार्ड मिलने का सिलसिला जारी है.पिछले दिनों कसबा प्रखंड में साढ़े छह हजार फर्जी राशन कार्ड मिलने का खुलासा हुआ था.असली एवं नकली लाभुकों की पहचान किये बिना डीबीटी लागू करना मुश्किल साबित […]

पूर्णिया : जिले के कसबा प्रखंड में राशन-केरोसिन में डीबीटी योजना की राह आसान नहीं दिख रही है. सर्वे में फर्जी राशन कार्ड मिलने का सिलसिला जारी है.पिछले दिनों कसबा प्रखंड में साढ़े छह हजार फर्जी राशन कार्ड मिलने का खुलासा हुआ था.असली एवं नकली लाभुकों की पहचान किये बिना डीबीटी लागू करना मुश्किल साबित हो रहा है.वहीं सवाल भी उठने शुरु हो गये हैं कि आखिर भारी संख्या में फर्जी राशन कार्ड पर राशन का उठाव कौन कर रहा था. ऐसे लोगों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. जाहिर है कि पीडीएस डीलर से लेकर विभाग तक सवालों के घेरे में है. गौरतलब है कि पीडीएस के क्षेत्र में कसबा का चयन देश के पहले प्रखंड के रूप में किया गया है.

डीबीटी की राह में मुश्किलें : सबा प्रखंड के तमाम पंचायत में सर्वे के माध्यम से राशन-केरोसिन के लाभुकों को चिह्नित कर आधार से जोड़कर बैंक खाते से जोड़ देना था. इस क्रम में नगर पंचायत समेत ग्राम पंचायतों में भी तमाम डीलरों के अधीन लगभग साढे छह हजार से अधिक फर्जी राशन कार्ड की पुष्टि होने के साथ ही विभाग में खलबली मच गयी. अब विभाग नये सिरे से लाभुकों को चिह्नित कर रहा है. विभाग जैसे-जैसे इसकी गहराई में जा रहा है, फर्जी लाभुकों की सूची लंबी होती जा रही है.
विभाग डीबीटी योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में काम कर रही है.इसमें जो भी त्रुटि है.उसे दूर कर योजना को शीघ्र जमीन पर उतारा जायेगा.
अजय कुमार ठाकुर,जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी,पूर्णिया
कहां गये लाखों टन राशन
फर्जी राशन कार्ड धारी के कारण प्रखंड के कुल 35000 हजार राशन-केरोसिन उपभोक्ता डीबीटी योजना के धरातल पर उतरने की बाट जोह रहे हैं. वहीं फर्जीवाड़े के परत दर परत खुलासे के बाद आम जनमानस में सवाल उठने लगे हैं कि लगभग पांच वर्षों से अधिक समय तक साढ़े छह हजार गरीबों के इस राशन-केरोसिन को कौन डकार रहा था. फर्जी तरीके से राशन कार्ड बना तो कैसे बना. गरीबों के लाखो टन अनाज डकार लेने वाले के विरुद्ध विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें