पूर्णिया : छात्र को ढूंढ़ने आये आधे दर्जन अज्ञात हमलावरों ने मां पर ही गोली चला दी. लेकिन वह बाल-बाल बच गयीं. घटना सोमवार की देर शाम रामबाग स्थित सूर्य नारायण सिंह यादव कॉलेज के पीछे जयकृष्ण यादव के घर पर हुई. गोली चलने से उनकी पत्नी मीरा बाल-बाल बची, जबकि उनका पुत्र सक्षम घर पर मौजूद नहीं था. इस दौरान हमलावरों ने सक्षम के छोटे भाई अक्षय की पिटाई भी कर दी. घटना के बाद मुहल्ले में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर वहां स्थित एक लॉज में ताला जड़ दिया.
जयकृष्ण मेहता उक्त लॉज में रहने वाले छात्रों पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद घर वालों ने सक्षम की काफी खोजबीन की. बताया जा रहा है कि वह मंगलवार की सुबह घर लौटा. घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर छात्रों के बीच विवाद चल रहा था. दूसरे पक्ष के छात्र सक्षम की पिटाई करने घर पहुंचे थे. वह घर पर नहीं था. मुहल्ले में दहशत बनाने के लिए छात्रों ने पटाखे चलाये, जिसे गोली चलाने की बात बतायी जा रही है. बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं जयकृष्ण यादव द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.