15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले मिलकर दी मुबारकवाद

ईद-उल-अजहा. जश्न से मनाया पर्व, दिन भर जारी रहा दान का सिलसिला पूर्णिया : फर्ज-ए-कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा शहर में पूरे जश्न के साथ मनाया गया. मंगलवार की अहले सुबह इसलाम धर्म को मानने वालों ने नमाज अता की और अल्लाह को बकरे की कुर्बानी दी. त्याग, प्रेम और समर्पण के इस त्योहार को सबने […]

ईद-उल-अजहा. जश्न से मनाया पर्व, दिन भर जारी रहा दान का सिलसिला

पूर्णिया : फर्ज-ए-कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा शहर में पूरे जश्न के साथ मनाया गया. मंगलवार की अहले सुबह इसलाम धर्म को मानने वालों ने नमाज अता की और अल्लाह को बकरे की कुर्बानी दी. त्याग, प्रेम और समर्पण के इस त्योहार को सबने पूरे जश्न के साथ मनाया. नमाज अतायगी के बाद सबने एक दूसरे को गले लगाया और मुबारकवाद दी. इस मौके पर छोटे बच्चों में ईदी भी बांटी गयी. कुर्बानी का त्योहार अल्लाह के बंदों द्वारा बड़ी शिद्दत के साथ मनाया गया. दावतों की महफिल सजी और गरीबों में भी दिन भर दान का सिलसिला जारी रहा.
हैसियत के मुताबिक सबने दी कुर्बानी : अल्लाह को समर्पित कुर्बानी के त्योहार के मौके पर सबने अपने-अपने हैसियत के मुताबिक कुर्बानी दी और कुर्बानी का जश्न मनाया. कुर्बानी को लेकर अधिकतर संपन्न लोगों द्वारा बकरा बाजारों से खरीदा गया था तो कई लोगों ने मन्नतों के लिहाजा महीनों से बकरा पाल रखा था. वहीं गरीब-गुरबों द्वारा मुर्गे की कुर्बानी भी दी गयी और दावत का आयोजन किया गया.
कुर्बानी का बहुत बड़ा है महत्व : इस्लाम धर्म में कुर्बानी का त्योहार ईद के त्योहार के 70 दिन बाद मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के अनुसार अल्लाह के बंदे हजरत इब्राहिम से खुश होकर पैगंबर मोहम्मद साहब ने उसने उनके सबसे अजीज चीज की कुर्बानी मांगी थी. तब हजरत इब्राहिम ने अपने अजीज बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार थे. लेकिन अल्लाह ने उनके बेटे इस्माइल की जगह इब्राहिम के अजीज बकरे की कुर्बानी ली थी.
मन्नतें होती है पूरी : इस्लाम धर्म मानने वालों का मानना है कि अल्लाह के इबादत करने वाले हर उस शख्स की दुआएं कबूल होती है. अल्लाह के इबादत के साथ-साथ जो भी अपने अजीज चीजों की कुर्बानी अल्लाह को समर्पित करते हैं, उसकी सभी मुरादे पूरी होती है. अलबत्ता अधिकांश लोग घरों में बकरे को बेटे की तरह पाल-पोस कर कुर्बानी के मौके पर उसे अल्लाह को समर्पित करते हैं.
दिन भर रहा जश्न का माहौल : कुर्बानी के त्योहार पर दिन भर हर तरफ जश्न का माहौल रहा. कुर्बानी देने वाले हर एक बंदे के घर दावतों का सिलसिला जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें