पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 स्थित इमली मुहल्ला के लोगों ने सोमवार की दोपहर जलजमाव से आजिज आकर हंगामा मचाया. लोगों की शिकायत थी कि मुहल्ले के अधिकांश घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है. मुहल्ले में नाला नहीं होने के कारण जलनिकासी नहीं हो पा रही है. मौके पर नगर निगम के कर्मी व पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. लोगों का कहना था कि मंगलवार को बकरीद पर्व के कारण घर से पाक साफ होकर मस्जिद नमाज अता करने जाना है. लेकिन जलजमाव के कारण यह संभव नहीं हो पायेगा.
मौके पर मेयर विभा कुमारी के पति जितेंद्र यादव भी पहुंचे और लोगों की परेशानी से अवगत हुए. नगर निगम के कर्मियों ने जेसीबी मशीन से अस्थायी तौर पर मिट्टी काट कर नाला बना कर तत्काल जलनिकासी करने का निर्णय लिया. इस कार्य में सड़क किनारे रखा एक व्यक्ति का गिट्टी-बालू आड़े आने लगा. इसे लेकर भी लोगों का हंगामा होने लगा. आनन-फानन में सड़क किनारे से गिट्टी-बालू हटाया गया और जेसीबी से नाला बना कर बाड़ीहाट मुख्य नाले से मिलाया गया. लगभग चार घंटे बाद जलजमाव की समस्या समाप्त हो गयी.