तारापुर : तारापुर थाना क्षेत्र के लौना निवासी अनोज बिंद का पुत्र नीरज कुमार अपने साथियों के साथ मंगलवार को गंगटी नदी में स्नान करने गया. इसी दौरान नीरज को किसी विषैले कीड़े या सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बालक किसान वैदिक उच्च विद्यालय लौना के दशम वर्ग का छात्र था.
बालक नीरज के साथ स्नान कर रहे अन्य साथियों ने बताया कि नदी से निकालने के बाद नीरज ने बताया कि पानी में ही कीड़े-मकोड़े ने काट लिया. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से बालक को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गयी थी. घटना के बाद विद्यालय परिवार एवं नीरज के साथियों में मातमी सन्नाटा है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बालक की मौत पर विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया.