भवानीपुर : अकबरपुर ओपी क्षेत्र के अकबरपुर गांव में मारपीट की घटना में 18 वर्षीय युवती बेहोश हो गयी. जानकारी के अनुसार अकबरपुर निवासी दिनेश सिंह की पुत्री अनिता कुमारी गांव के ही शंभू ठाकुर, अजय ठाकुर, धनंजय ठाकुर एवं रवि ठाकुर द्वारा मारपीट करने से लड़की बेहोश हो गयी .
अनिता के भाई पंकज सिंह ने बताया कि अनिता अपने खेत में थी. वह खेत में लगाये घास की रखवाली कर रही थी. खेत में शंभू ठाकुर की बकरी चली गयी, जिसे अनिता ने खेत से निकाल दिया. खेत से निकालने पर सभी आरोपी व्यक्ति आकर उससे मारपीट करने लगे, जिससे अनिता के सिर व शरीर के कई भाग में चोट लगी है. उसे उपचार के लिए भवानीपुर पीएचसी लाया गया. इलाज कर रहे डा एस के चौधरी ने बताया कि सिर में अंदरूनी चोट है. प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. फोटो : 2 पूर्णिया 16परिचय- इलाजरत घायल