पूर्णिया : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सभी स्वास्थ्य कर्मचारी, संविदा कर्मी, आशा, ममता, कुरियर कर्मी अपने मांगों के समर्थन में शुक्रवार को हड़ताल में शामिल हुए.
बैठक में उपस्थित सदस्यों को जिलाध्यक्ष भवतारिणी शरण ने बताया कि हड़ताल के माध्यम से सरकार से बेरोजगारों को रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, महंगाई पर रोक लगाने, किसानों को उचित मूल्य देने, भूमि अर्जन रोकने, आउट सोर्सिंग व्यवस्था समाप्त करने, संविदा कर्मी को नियमित सेवा में लाने एवं स्वास्थ्य सेवा का व्यवसायीकरण पर रोक लगाने की मांग की गयी है. बैठक में जिला मंत्री राजेंद्र रजक, राज्य के उपाध्यक्ष सुशील कुमार झा, प्रमंडलीय मंत्री सुमंत कुमार सिन्हा, विशेष शाखा के अध्यक्ष हरि नारायण यादव, सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, सदस्य शिव कुमार राजपाल शामिल थे.स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल से कार्यालयों के कार्य बाधित रहे. कार्यालयों में कोई काम नहीं हो सका. फोटो: 2 पूर्णिया 20परिचय- स्वास्थ्य कर्मी