36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक फूंकेंगे शक्षिा मंत्री का पुतला

शिक्षक फूंकेंगे शिक्षा मंत्री का पुतला जानकीनगर. शिक्षा विभाग की लचर स्थिति से ऊब चुके शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंकने की घोषणा की है. इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रांरभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य ने बताया कि शिक्षा विभाग […]

शिक्षक फूंकेंगे शिक्षा मंत्री का पुतला जानकीनगर. शिक्षा विभाग की लचर स्थिति से ऊब चुके शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंकने की घोषणा की है. इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार राज्य प्रांरभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार आर्य ने बताया कि शिक्षा विभाग की लचर स्थिति और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की अनदेखी बरदाश्त योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2015 से वेतनमान लागू किये जाने के बाद भी अभी तक सेवा शर्त का संधारण अधर में लटका पड़ा है. मई से लेकर अगस्त तक का वेतन भुगतान नहीं किये जाने के कारण शिक्षकों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है.संघ ने बताया कि शिक्षकों को स्थानांतरण की सुविधा एवं अनुकंपा के आधार पर आश्रितों के आंसू सूखने से पहले योगदान की व्यवस्था, अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी मिले ग्रेड पे का लाभ एवं टीइटी बहाल शिक्षकों को तीन साल के अंदर प्रशिक्षित किये जाने संबंधी बातों को अनदेखी कर शिक्षा मंत्री का सौतेलेपन का व्यवहार साफ तौर पर स्पष्ट है. इन्हीं सब समस्याओं के मद्देनजर शिक्षक महकमा ने आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर जिला मुख्यालय में हजारों शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें