23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेड यूनियन के बंद का व्यापार पर दिखा असर, 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित

पूर्णिया : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर कारोबार पर दिखा. भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर बांकी सभी बैंकों में ताला लटका रहा और कर्मचारी अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाते रहे. बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित ट्रेड यूनियनों से जुड़े सभी कल कारखानों में काम ठप रहा. इसके कारण हड़ताल […]

पूर्णिया : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का व्यापक असर कारोबार पर दिखा. भारतीय स्टेट बैंक को छोड़ कर बांकी सभी बैंकों में ताला लटका रहा और कर्मचारी अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाते रहे. बैंक, पोस्ट ऑफिस सहित ट्रेड यूनियनों से जुड़े सभी कल कारखानों में काम ठप रहा.

इसके कारण हड़ताल का व्यापक असर व्यापार पर पड़ा. व्यावसायिक समीक्षकों की मानें तो ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के कारण तकरीबन 100 करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ है. हालांकि हड़ताल में शामिल ट्रेड यूनियन के प्रदर्शनकारियों ने स्टेट बैंक के मुख्य ब्रांच और रिजनल ऑफिस को भी बंद कराया, लेकिन व्यावसायिक मंडी गुलाबबाग में स्टेट बैंक की शाखा में कार्य जारी रहा. हड़ताल में शामिल पूर्णिया जिला ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने केंद्र सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध शहर के सड़कों पर मार्च निकाला तथा कई जगहों पर यातायात बाधित कर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग में सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.

हड़ताल में शामिल एक्टू, एटक, इंटक, सीटू के अलावा बिहार राज्य श्रमिक यूनियन, स्वास्थ्य सेवा, सिंचाई कर्मचारी, मिड डे मिल रसोईया संघ, ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन सहित सभी ट्रेड यूनियन शामिल थे. 100 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित ट्रेड यूनियन के हड़ताल में शामिल बैंकों के बंद रहने के कारण व्यवसाय पर इसका व्यापक असर दिखा. आर्थिक मंडी गुलाबबाग में खरीद-फरोख्त का कारोबार लगभग ठप रहा. वहीं जिले में खाद, बीज, सीमेंट, छड़, अनाज, कपड़ा आदि के कारोबार में भी ट्रांजेक्शन नहीं होने से कारोबार प्रभावित हुआ. वहीं शहर में स्टेट बैंक के एटीएम को छोड़ लगभग सभी एटीएम भी बंद रहे.

रैक प्वाइंट पर खड़ी रही गाड़ियां रेलवे रैक प्वाइंट पर कार्यरत मजदूर यूनियन ने शुक्रवार को कार्य ठप रखा और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान तीन रैक अनाज, खाद एवं अन्य सामानों से लदा ट्रैक पर खड़ा रहा. मजदूर यूनियन के सदस्यों के हड़ताल के कारण पूर्णिया, रानीपतरा एवं जलालगढ़ रैक प्वाइंट पर मालगाड़ियों सहित सैकड़ों ट्रक खड़े रहे. ट्रेड यूनियन के हड़ताल में शामिल कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के हृदय स्थली आरएनसाह चौक पर मानव श्रृंखला बना कर यातायात बाधित कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की गयी.

इस दौरान घंटों शहर का मुख्य मार्ग जाम रहा. गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान सड़क जाम के कारण यात्रियों एवं राहगीरों को थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हुई गिरफ्तारी, फिर छूट हड़ताल के दौरान ट्रेड यूनियन के सदस्यों द्वारा पूर्णिया-गुलाबबाग मार्ग को खुश्कीबाग के पास जाम कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पूर्णिया-कटिहार मार्ग पर यातायात ठप हो गया. हालांकि सदर थाना पुलिस ने हड़तालियों को पहले समझाया और फिर नहीं मानने पर कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद हड़ताली वापस चले गये और यातायात बहाल हुआ. फोटो:- 02 पूर्णिया 07 से 11परिचय:- 07 – आरएनसाह चौक पर प्रदर्शन करते ट्रेड यूनियन के सदस्य 08 – हड़ताल के समर्थन में बैंक बंद करते नारे लगाते कर्मचारी 09- रेलवे रैक प्वाइंटर पर प्रदर्शन करते ट्रेड यूनियन के सदस्य 10 – मानव श्रृंखला बना कर बैठे हड़ताली एवं यातायात अवरूद्ध 11 – सवारी की तलाश में भटकती रही महिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें