रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोरा पंचायत स्थित मुस्लिम बैठा टोला में गुरुवार की रात एक पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर मुफस्सिल थाना से पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरा पंचायत स्थित मुस्लिम बैठा टोला निवासी समसुल बैठा का निकाह दो वर्ष पूर्व कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के चरखी गांव निवासी श्राफिल बैठा की पुत्री बीबी रोजीदा खातून के साथ हुआ था. गुरुवार को समसुल बैठा पत्नी बीबी रोजीदा खातून से रुपये लेकर सब्जी एवं घर का सामान खरीदने गया. रात को घर वापस लौटा तो पत्नी बीवी रोजीदा खातून ने सामान के बारे में पूछा.
इसी पर पति-पत्नी के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कितो पति समसुल बैठा ने अपनी पत्नी बीबी रोजीदा खातून की पत्थर एवं लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने मृतका के पिता मोहम्मद श्राफिल बैठा को सूचना दी. शुक्रवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र की गौरा पंचायत मृतक के परिजन पहुंचे. मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज को लेकर रोजिदा की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा मुफस्सिल थाना को दी गयी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर भेजा . पुलिस आरोपी पति समसुल बैठा को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की एक छह माह की पुत्री है जबकि वह अभी भी गर्भवती थी. फोटो : 2 पूर्णिया 12परिचय- शोक संतप्त परिजन एवं ग्रामीण