17 अगस्त को स्पष्टीकरण देने का दिया था आदेश
Advertisement
माउंट जियोन को भेजा जायेगा स्मार पत्र
17 अगस्त को स्पष्टीकरण देने का दिया था आदेश कई स्कूलों पर मानकों का उल्लंघन करना का है आरोप पूर्णिया : मानक मामले में विवादों से घिरे माउंट जियोन स्कूल की परेशानी घटती नजर नहीं आ रही है. जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. निजी स्कूलों पर नियंत्रण […]
कई स्कूलों पर मानकों का उल्लंघन करना का है आरोप
पूर्णिया : मानक मामले में विवादों से घिरे माउंट जियोन स्कूल की परेशानी घटती नजर नहीं आ रही है. जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधक पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
निजी स्कूलों पर नियंत्रण को लेकर गठित तीन सदस्यीय समिति ने स्कूल प्रबंधन को पुन: स्मार पत्र भेजने का निर्णय लिया है. बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधन से 17 अगस्त को स्पष्टीकरण आदेश दिया था. जिसमें स्कूल पर मानकों का उल्लंघन करने तथा आवंटित से अधिक वर्ग कक्ष आयोजित करने का आरोप लगाया गया था.
स्कूल प्रबंधन को 30 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया था. लेकिन अब तक स्कूल प्रबंधन द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया है.
इस बाबत मंगलवार को तीन सदस्यीय समिति की बैठक डीइओ कार्यालय में हुई, जिसमें निर्धारित समय के अंदर जवाब नहीं मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्णय लिया गया. बैठक में अन्य निजी स्कूलों पर भी भविष्य में कार्रवाई हेतु योजना तैयार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में समिति के अध्यक्ष सह डीइओ मो मंसूर आलम, समिति सचिव सह सर्वशिक्षा के डीपीओ विजय कुमार झा व जिलाधिकारी द्वारा मनोनीत सदस्य सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार विवेकानंद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement