पूर्णिया : पूर्णिया में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जनता की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार प्रकट करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा. इसके लिए लाखों लोगों के हस्ताक्षरित आभार पत्र उन्हें सौंप कर पूर्णिया प्रमंडल की जनता की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की जायेगी. धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने कहा है कि प्रमंडल की आम जनता प्रबुद्धजन, छात्र संगठनों समेत संवेदनशील प्रतिनिधियों के संघर्ष से पूर्णिया में विश्वविद्यालय की स्थापना हुई. इस चिर-परिचित ऐतिहासिक मांग को मुख्यमंत्री द्वारा पूरा किया गया
. इस अभियान को किसी राजनीतिक दल विशेष तक सीमित न कर शिक्षक, छात्र संगठनों, पत्रकार बंधुओं, लेखक, साहित्यकार समेत प्रबुद्धजन एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग से चलाया जायेगा. 26 अगस्त से इस अभियान की शुरूआत होगी,
जो सितंबर माह तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक चलेगी. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिल कर सभी हस्ताक्षरित आभार पत्र सौपेंगे. उन्होंने हस्ताक्षर अभियान में सभी लोगों से दलीय भावना से उठ कर सहयोग करने की अपील की है.