सर्वे में लापरवाही बरतने के आरोप में
पूर्णिया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाले 100 ग्रामीण आवास सहायक व पंचायत रोजगार सेवक से कारणपृच्छा की गयी है. उक्त कर्मियों पर आरोप है कि इनके द्वारा सर्वे कार्य में अब तक शिथिलता बरती गयी है. उप विकास आयुक्त राम शंकर ने कर्मियों को पत्र जारी कर यह स्पष्ट करने को कहा है
कि उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं की जाये. कर्मियों को अगले 24 घंटों में अपना जवाब कार्यालय में जमा कराने को कहा गया है. डीडीसी ने बताया कि उक्त कर्मियों को विद्युत व आवास योजना के सर्वे कार्य में लगाया गया था. लेकिन कर्मियों द्वारा इसके लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सर्वे कार्य में शिथिलता बरती जा रही थी. गौरतलब है कि एक कर्मी को एक दिन में 25 घरों का सर्वे करने का लक्ष्य दिया गया है.
बनमनखी में एक आवास सहायक हो चुका है बरखास्त
सर्वे कार्य में लापरवाही के आरोप में पूर्व में बनमनखी प्रखंड के एक ग्रामीण आवास सहायक को बर्खास्त किया जा चुका है. आवास सहायक नवीन कुमार बबलू बिना किसी पूर्व सूचना के कई दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित था. जिसके बाद बीडीओ की अनुशंसा पर डीएम पंकज कुमार पाल ने आवास सहायक की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया.
जिला प्रशासन ने सर्वे कार्य को 25 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि सर्वे कार्य में ढ़ीलाई बरतने के कारण 100 कर्मियों से कारणपृच्छा भी की गयी है. प्रशासन ने सभी अधिकारी व कर्मियों को सर्वे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश जारी किया है.
सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ग्रामीण आवास सहायक व पंचायत रोजगार सेवकों से कारणपृच्छा की गयी है. जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जायेगी.
राम शंकर, डीडीसी