पूर्णिया : नयी उत्पाद नीति के तहत राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी से जुड़े प्रावधानों का हर हाल में सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा. इसके अचूक क्रियान्वयन के लिए जिला में सूचना तंत्र को और भी सुदृढ़, सजग, सतर्क एवं कारगर बनाया जायेगा. उक्त बातें डीएम पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के साथ आयोजित संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. डीएम श्री पाल ने कहा कि जिला में प्रत्येक तीन पंचायत को मिला कर एक दल का गठन किया गया है,
जिसमें स्थानीय कर्मी के साथ-साथ संबंधित थाना के एक पदाधिकारी, जीविका के प्रखंड समन्वयक सहित स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को शामिल किया गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त रामशंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ के अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जीविका के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.